
मुकेश शर्मा
सिकंदराबाद। श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में मंदिर कालियावाला , मौहल्ला पत्थर वाड़ा में नवनिर्वाचित विधायक लक्ष्मीराज सिंह मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहे। प्रातः सुंदरकांड का पाठ किया गया। इसके बाद श्री नंदेश्वर महाराज, श्री कार्तिकेय महाराज,श्री शीतला माता की मूर्तियों की शोभायात्रा को बडे़ ही श्रद्धा व उल्लास से नगर भ्रमण कराया गया । इसके पश्च्यात मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कर हवन व भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने मंदिर में पूजा अर्चना की।इस दौरान डॉ0ए0पी0 गुप्ता, वी एस सक्सेना, राजीव मोहन शर्मा, दीपक गौड़, टीनी भाटी,नरेश गुप्ता, सौरभ शर्मा,महेश शर्मा, दिव्य हंस,हरिशंकर, राजेश कुमार, कंसिद्द, योगेश,राहुल गुप्ता, सुनील गोयल,भानु,ऋषि,भरत पाल, भूमेश्वर,दिनेश शर्मा, राजपाल सिंह,ताराचंद शर्मा आदि एव काफी संख्या में महिला उपस्थित रहे।














