भास्कर न्यूज
बांदा। पूरे जिले में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सभी हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना कर भंडारा का आयोजन किया गया। हनुमान मंदिरों में सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ भी हुआ। इस दौरान मंदिरों को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया। मंदिरों में आयोजित भंडारा में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर मंदिरों पर दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। लोगों ने दर्शन-पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की। साथ ही सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इस दौरान मंदिरों को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया।
आकर्षक ढंग से सजे रहे ज्यादातर हनुमान मंदिर
मुख्यालय स्थित संकटमोचन, रोडवेज बस स्टैंड ,पदमाकर चैराहा, छोटी बाजार, ओवरब्रिज, कालू कुआं स्थित हनुमान मंदिरों में तड़के से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। हनुमान मंदिरों में हवन-पूजन कर श्रद्ध्रालुओं ने मत्था टेका। दर्शन कर लोग निहाल हुए। इस मौके पर सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ भी आयोजित किया गया। हनुमान मंदिरों पर लोगों को पूरे दिन प्रसाद वितरित किया गया। नेशनल हाइवे स्थित अति प्राचीन जमुनादास महावीरन हनुमान मंदिर पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना किया गया।
सुंदरकांड व हनुमान चालीसा के साथ हुआ भंडारा
अखंड रामायण पाठ का पुरोहित की देखरेख में हवन-पूजन के साथ समापन हुआ। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। मंदिरों में दिन से लेकर रात तक श्रद्धालुओं का तांता राम भक्त हनुमान के दर्शन के लिए लगा रहा। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में चल रहे भजन कीर्तन में भी भाग लिया। श्रद्धालुओं ने बताया कि मंदिर में आकर शांति मिलती है। जब कोई समस्या आती है, तो हनुमान जी ही उसका निदान करते हैं।
जगह-जगह भंडारे का आयोजन
मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों के ज्यादातर हनुमान मंदिरों में भंडारे का दौर पूरे दिन लगा रहा। रोडवेज बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं ने भंडारे का आयोजन किया। संगीतमय सुंदरकांड पाठ भी हुआ। हवन के बाद भंडारे की शुरुआत हुई। कतार में लग कर श्रद्धालुओं ने अपनी बारी का इंतजार किया। इसी तरह नेशनल हाइवे स्थित जमुनादास महावीरन, पद्माकर चौराहा स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर और छोटी बाजार हनुमान मंदिर में भी सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ के साथ भंडारा आयोजित हुआ।
भंडारे में ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष गूंजते रहे। इस मौके पर प्रदीप शिवहरे, रोहित अग्रवाल, अजीत शिवहरे, सिंटू गुप्ता, विनय गुप्ता, राजू, अखिलेश, महिरजध्वज सिंह पापे, देवेंद्र, सुरेंद्र त्रिपाठी, प्रदीप त्रिपाठी, शिवम, सुरेश पाठक, कैलाश, पुजारी नरेंद्र मिश्रा, निर्मल श्रीवास्तव, भूपेंद्र सिंह गौतम, रोहित अग्रवाल, रवि तिवारी, दीपू, सुशील खरे, महेश साहू, लल्लू गुप्ता, कमलेश गुप्ता, कप्तान सिंह आदि मौजूद रहे।
बैंड बाजे की धुन पर खूब थिरके श्रद्धालु
अतर्रा कस्बे मंे हनुमान जयंती के अवसर पर बालाजी समिति द्वारा हाथी घोड़े बैंड बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। डीजे व भक्ति गीतों पर बजरंगी के भक्तों ने जमकर नृत्य किया। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बदौसा रोड स्थित बबेरू बस स्टैंड से बालाजी समिति के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा निकालकर हनुमान जन्मोत्सव की खुशियां मनाईं। कस्बे के मुख्य मार्गों से निकाली गई शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। जगह-जगह शोभायात्रा का लोगों ने स्वागत किया। शोभा यात्रा कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरव बाबा धाम पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना के साथ समाप्त हुई।