सुल्तानपुर : सहकार भारती द्वारा महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण

जयसिंहपुर-सुल्तानपुर। सहकार भारती सुलतानपुर के तत्वाधान में जयसिंहपुर विकासखंड के अंतर्गत पूरे लाल शाह का पुरवा में क्षितिज स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष प्रतिभा सिंह द्वारा आयोजित आत्मा निर्भर भारत के कार्यक्रम के अंतर्गत जिला अध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एवं संचालन शिवमूर्ति पांडे जिला महामंत्री तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संरक्षिका श्रीमती सुमन सिंह पत्नी डॉ0 एके सिंह के मार्गदर्शन में उपस्थित सभी महिलाओं को सहकार भारती की 96 योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षण दिया गया कि आप सभी लोग एक एक कार्य का उत्पादन करके समाज एवं अपने परिवार को आत्म निर्भर बना सकते हैं।

सहकार भारती के कार्यक्रम में जुटी महिलाएं

कार्यक्रम के अंत में जिला उपाध्यक्ष इंद्रदेव मिश्रा ने आगामी कार्य योजनाओं पर अपना विचार रखते हुए सभी उपस्थित महिलाओं एवं जनसमूह को सहकार भारती के द्वारा हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और उपस्थित समूह के प्रति आभार प्रकट कियां। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अवंतिका त्रिपाठी स्वयं सहायता प्रमुख विजयलक्ष्मी मिश्रा, महिला जिला प्रमुख रेनू सिंह, जिला कोषाध्यक्ष उदयभान पाण्डेय, उद्योग जिला प्रमुख संतोष दुबे एवं कार्यालय प्रभारी कौशलेंद्र शुक्ला सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA Sandeshkhali Case: ममता सरकार को हाईकोर्ट से लगा झटका #sandeshkhali #mamatabanerjee #highcourt