सुल्तानपुर : सेवा काल की चुनौतियों से मिलता है अनुभव- एसडीएम

सुल्तानपुर। सेवा काल के दौरान आने वाली चुनौतियों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। अनुभव के बल पर हम इन चुनौतियों से लड़ते है। उक्त उद्गार उप जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश पाठक ने विनियमित क्षेत्र इंजीनियर एसोसिएशन की ओर से आयोजित सेवानिवृत्त अवर अभियंता दीन दयाल पाण्डेय के विदाई समारोह में व्यक्त किए।

सेवानिवृत्त अवर अभियंता को भावभीनी विदाई

एक निजी होटल में आयोजित विदाई समारोह में उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा के दौरान कदम-कदम पर चुनौतियंा आती हैं। जिससे हमें अनुभव मिलता है। यही अनुभव आगे चलकर हमें जीवन में भी आने वाले संकटों से उबरने का रास्ता दिखाता है। इंजीनियर एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने कहा कि श्री पाण्डेय ने अपने सेवा काल के दौरान बहुत कुछ सिखाया है। उनकी कमी हम लोगों को अखरती रहेगी। श्री मिश्रा ने कहा कि इनका कार्यकाल अत्यंत ही सराहनीय रहा।

रिटायर्ड जेई को स्मृति चिन्ह देते एसडीएम

इंजी. शरद कुमार श्रीवास्तव ‘मुकुल’ ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। विदाई समारोह का संचालन इंजी. अनिल द्विवेदी ने किया। इस मौके पर विनिमित क्षेत्र के लिपिक जेपी सिंह के अलावा इंजी. एसोसिएशन के अशोक मिश्रा, संजय सिंह, ओपी श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, बीएन श्रीवास्तव, मो. मुकीम, रेहान, इरफान, एसके यादव आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA Sandeshkhali Case: ममता सरकार को हाईकोर्ट से लगा झटका #sandeshkhali #mamatabanerjee #highcourt