धूमधाम से मनाया गया रामभक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव

दीपक गुप्ता

मथुरा(नौहझील)हनुमान जयंती के मौके पर नौहझील कस्बा के शेरगढ़ रोड़ स्थित सिद्ध स्थली श्री झाड़ी हनुमान मंदिर पर सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ती रही।मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया, हनुमानजी का मनोहारी श्रृंगार किया गया।
हनुमान जयंती पर नौहझील कस्बा में उत्साह का माहौल रहा।हनुमान मंदिर में आकर्षक श्रृंगार किया गया।मंदिर में दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। प्रसिद्ध झाड़ी हनुमान मंदिर में आकर्षक साज-सज्जा की गई

। मंदिर में सुबह भगवान की जन्मोत्सव आरती हुई। मिठाई, फल, नमकीन आदि का भोग लगाया गया। जन्मोत्सव की आरती में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। नियमित दर्शनार्थियों के अलावा अन्य भक्त भी पहुंचे। सुबह से भक्तों के आगमन का सिलसिला चल रहा है।
इधर गर्मी को देखते हुए मंदिर परिसर में टैंट और कालीन की व्यवस्था की गई है। कूलर भी लगाए गए हैं। मंदिर परिसर में भजन गायन मंडलियों ने हनुमान भजनों की शानदार गुणगान किया। जयंती के मौके पर सुबह से रात तक हजारों से अधिक भक्तों के आने की उम्मीद है।जानकारी देते हुए मंदिर महंत रामरतन दास महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि आज झाड़ी हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती महोत्सव मनाया गया।हनुमानजी की पंचामृत से अभिषेक किया गया। मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है।हनुमानजी के लिए फूल बंगला सजाया गया है। सुबह प्राक्टयोत्सव आरती हुई। इसके बाद सुंदरकांड पाठ हुआ। श्रृद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें