संदीप पुंढीर
हाथरस। माहे ए-रमजान के दूसरे शुक्रवार को घरों व मस्जिदों में बड़ी संख्या में रोजेदारों ने जुमे की नमाज अदा की। रोजेदारों ने नमाज अदा कर अल्लाह की इबादत की और उनकी रहमत पाने के लिए देश और मुल्क के लिए अमन चेन की दुआ मांगी। जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मस्जिदों के आसपास पुलिस तैनात रही।
हाथरस शहर के साथ साथ सादाबाद, सासनी तथा सिकंदराराव तहसीलों की कई मस्जिदों में दूसरे जुमे की नमाज अदा करने के बाद रोजेदारों ने अपनी जरूरत के सामानों की जमकर खरीदारी की। दोपहर के समय लगभग सभी प्रमुख मस्जिदों में पहुंचकर कुरान ए पाक की इबादत की गई। जुमे की नमाज के दौरान रोजेदारों ने खुदा की रहमत पाने के लिए दोनों हाथ उठाकर दुआ करते हुए खुदा की इबादत में सिर झुकाया। सुबह से निकली कड़ी धूप ने रोजेदारों का कड़ा इम्तहान भी लिया। भीषण गर्मी व उमस, भूख, प्यास से लोग बेहाल रहे। पूरे दिन कड़ी धूप में बड़े बुजर्ग, बच्चों और महिलाओं ने रोजे रखकर कुरान की तिलावत कर खुदा के सजदे में अपने सिर झुकाए। महिलाओं ने घरों में नमाज अदा कर देश के लिए अमन चैन की दुआ की। इस दौरान सिकंदराराव के पूर्व चेयरमैन पति इकराम कुरैशी ने कहा कि रमजान के महीने में रात में बिजली कटौती हो रही है जिससे रोजेदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिला अधिकारी से मांग की है कि रमजान के पाक महीने में बिजली कटौती नहीं की जाए।