अम्बेडकरनगर : न्यायमूर्ति ने जनपद के समस्त न्यायालयों का किया निरीक्षण

बैठक करते न्यायमूर्ति राजेंद्र कुमार चतुर्थ

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। राजेन्द्र कुमार चतुर्थ, प्रशासनिक न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद, खण्डपीठ लखनऊ द्वारा सम्पूर्ण जनपद न्यायालय के समस्त न्यायालयों का निरीक्षण किया गया एवं न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ-सफाई का अवलोकन भी किया निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायालय के समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण अपने न्यायालयों पर उपस्थित रहे।

 प्रशासनिक न्यायमूर्ति द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये गये कि यथासम्भव त्वरित न्याय दिलवाने का प्रयास करें एवं पुरानी लम्बित पत्रावलियों का अधिक से अधिक निस्तारण कराने का प्रयास करें। निरीक्षण के पश्चात प्रशासनिक न्यायमूर्ति द्वारा जिलाधिकारी, एवं पुलिस अधीक्षक,  के साथ भी बैठक की गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत