व्यापारियों ने स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
बांदा। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले पदाधिकारियों ने तमाम व्यापारियों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचकर मंडल रेल प्रबंधक (झांसी) को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा। इसमें व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए खजुराहो वाया बांदा-कानपुर पैसेंजर पूर्व की भांति चालू कराने की मांग की।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अमित सेठ भोलू, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष वैश्य राजकुमार राज व प्रांतीय मंत्री मनोज जैन के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक झांसी को नामित ज्ञापन स्टेशन मास्टर केके कुशवाहा को सौंपा। इसमें कहा कि जनपद के व्यापारियों के लिए सबसे निकट की थोक मंडी कानपुर हैं। सभी व्यापारी प्रतिदिन अपनी जरूरत की खरीदारी के लिए कानपुर आते-जाते हैं। बांदा से कानपुर के लिए प्रात: समय चलने वाली खजुराहो वाया कानपुर पैसेंजर सुबह करीब 10 बजे कानपुर पहुंचती थी और सायं को वापस यहां आती थी। इस ट्रेन से जनपद के व्यापारियों को काफी सुविधाएं थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना भी लगभग खत्म हो चुका है। इसलिए खजुराहो वाया बांदा-कानपुर पैसेंजर का संचालन पुनरू संचालित की जाए। इस मौके पर अमित गुप्ता मनीष, मछंदर सिंह कहार, सुरेश कान्हा, पीयूष गुप्ता, राहुल गुप्ता, अवधेश रूपानी, कमलेश चौरसिया आदि शामिल रहे।