बांदा : आयुक्त ने योग अपनाकर निरोगी रहने का दिलाया संकल्प

मुक्ताकाश मंच में सुबह 6 से 7 बजे तक प्रतिदिन चलेगा योग प्रशिक्षण

भास्कर न्यूज

बांदा। मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में योगा क्लास की शुरूआत कराई और शहर के लोगों को योग अपनाकर निरोगी जीवन जीने की सलाह दी। बताया कि पार्क में स्थित मुक्ताकाश मंच में प्रतिदिन सुबह छः बजे से लेकर सात बजे तक कुशल प्रशिक्षकों के माध्यम से योग का प्रशिक्षण कराया जाएगा। उन्होंने शहर के लोगों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

शनिवार की सुबह मंडलायुक्त की अगुवाई में सभी जिलास्तरीय अधिकारियों और समाजसेवियों ने एकत्र होकर सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क स्थित मुक्ताकाश मंच में योग एवं प्राणायाम का प्रशिक्षण लिया। योग प्रशिक्षकों ने सभी को योग के विभिन्न आसनों की जानकारी देते हुए उनसे होने वाले लाभ के बारे में बताया और योग को जीवन के लिए आवश्यक करार दिया। मंडलायुक्त श्री सिंह ने कहा कि योग को जीवन में अपना कर शहर के लोग अपनी जिंदगी सुखमय बना सकते हैं और निरोगी काया के साथ दवाओं का भी खर्चा बचा सकते हैं। कमिश्नर से बताया कि मंच में साउंड सिस्टम के साथ योगा करने आने वालों के लिए मैट की व्यवस्था की गई है। कहा कि कोई भी सुबह 6 बजे से 7 बजे तक योग का प्रशिक्षण लेकर योगा क्लास का फायदा उठा सकता है। आयुक्त ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में एडीएम वित्त एवं राजस्व उमाकांत त्रिपाठी, एडीएम न्यायिक, एडीएम नमामि गंगे, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, मुख्य कोषाधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, पंकज रावत, पूर्व चेयरमैन नगर पालिका राजकुमार गुप्ता, राजादेवी डिग्री कालेज के प्रबंधक डॉ.प्रमोद  शिवहरे, बजरंग इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश पांडे समेत व्यापार मंडल के पदाधिकारी, महिलाएं और बच्चे शामिल रहें।

वाटर कूलर दान कर दिलाई ठंडे पानी की सुविधा

सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में आयोजित होने वाले योगा प्रशिक्षण कार्यक्रम में आने वाले लोगों की सुविधा को देखते हुए राजा देवी डिग्री कालेज के प्रबंधक डा.प्रमोद शिवहरे के पिता रामसेवक शिवहरे ने अपने पिता की स्मृति में वाटर कूलर स्थापित कराया और फीता काट कर उसका शुभारंभ किया। आयुक्त दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि श्री शिवहरे की इस पहल से जहां लोगों को दान करने की प्रेरणा मिलेगी, वही पार्क में आने वालों को वाटर कूलर का ठंडा पानी पीने को मिलेगा। उन्होंने शिवहरे परिवार का आभार व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें