भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। ईस्माइलपुर निवासी कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित के नाम पर एक युवक द्वारा ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।मिली तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा दिया है। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार इस्माइलपुर निवासी कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित ने स्याना विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर 2022 में विधानसभा चुनाव लडा था। चुनाव के दौरान स्याना के गांव कपसाई निवासी आसिफ ने अपने को पार्टी का ऑब्जर्वर बताते हुए पूनम से मुलाकात की। पंडित ने बताया कि आब्जर्वर की लिस्ट उनके पास थी। उसमें चेक किया गया तो उक्त नाम का कोई व्यक्ति आब्जर्वर नहीं था।जिसके चलते उन्होंने चुनाव पर ध्यान दिया औरआसिफ पर कोई ध्यान ही नहीं दिया ।चुनाव के बाद कुछ लोगों के माध्यम से जानकारी मिली कि आरोपी ने खुद को पूनम पंडित का छोटा भाई बताते हुए मुजफ्फरनगर निवासी सतीश बालियान को कांग्रेस से टिकट दिलाने के नाम पर ठगी की है। ठगी के शिकार हुए सतीश ने भी उनसे मिलकर कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। जानकारों के माध्यम से यह भी जानकारी हुई कि आरोपी ने उनके नाम से सोशल मीडिया पर एक फर्जी अकाउंट खोला हुआ है। जिससे वह उनके परिचितों को फर्जी मैसेज भेजता है। कुछ लोगों से आरोपी ने उनके नाम से नकदी भी मांगी थी। हाल में आरोपी आसिफ अपने परिवार के साथ जहांगीरपुरी दिल्ली में रहता हैं। गुरूवार की साय पूनम पंडित ने आसिफ को बहाने से अपने गांव बुलाया और पुलिस को सूचना देकर आरोपी को गिरफ्तार करा दिया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कांग्रेसी नेता पूनम पंडित की तहरीर पर आसिफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से साढे चार लाख के चेक बरामद हुए है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।