सुल्तानपुर : कार्यक्रमों के सम्बन्ध में जिला पदाधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

सुल्तानपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष डा0. आर.ए. वर्मा की अध्यक्षता में जूम एप पर आयोजित हुई मीटिंग में बतौर मुख्य वक्ता भाजपा के प्रदेश मंत्री व जिले के प्रभारी शंकर गिरि ने संगठनात्मक विषयों पर विस्तार से चर्चा की। प्रदेश मंत्री शंकर गिरि ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 365 दिन और 24 घंटे काम करने वाला दल है। उन्होंने कहा कि आने वाले अप्रैल माह में माइक्रो डोनेशन के काम में गति पकड़ानी है। इसी तरह पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के जिला स्तर पर तीन दिवसीय एवं मंडल स्तर पर एक दिवसीय ‘कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर’ आयोजित होंगे।

गिरि ने अपने संबोधन में आगे कहा कि जिले का लक्ष्य पचास हजार लोगों से माइक्रोडोनेशन कराने का है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिला पदाधिकारी भी कम से कम 10 लोगों का माइक्रोनेशन पार्टी फंड में डीजिटल माध्यम से कराएगा। ऑनलाइन मीटिंग को संबोधित करते हुए संगठन अध्यक्ष डॉ0 आर.ए. वर्मा ने आगामी कार्यक्रमों एवं अभियानों को सफल बनाने के लिए जिला पदाधिकारियों को मंडल प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करते हुए पार्टी के कार्यक्रम व अभियानों को मंडल स्तर पर सफल बनाना है।

पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाध्यक्ष डा0आर.ए.वर्मा को नगर, प्रवीन कुमार अग्रवाल धनपतगंज, ज्ञान प्रकाश जायसवाल भदैंया, घनश्याम चैहान करौंदीकला, अनीता पाण्डेय-पीपरगांव, आलोक आर्य, पीपी कमैचा, सुनील वर्मा धम्मौर, विजय सिंह रघुवंशी गोसैसिंहपुर, प्रदीप शुक्ला कुड़वार, संजय त्रिलोकचंदी पीपरगांव, विजय त्रिपाठी लंभुआ, संदीप सिंह दुबेपुर, धर्मेंद्र कुमार कन्धईपुर, मनोज कुमार मौर्या कादीपुर, अशोक सिंह शिवनगर।

अर्जुनपुर रामेन्द्र प्रताप सिंह राणा, दोस्तपुर राजेश सिंह, अखंडनगर राजितराम, राहुलनगर आनंद द्विवेदी, अमरूपुर जगदीश चैरसिया, कूरेभार गीता गुप्ता, सेमरी विवेक सिंह विपिन, मोतिगरपुर नरेंद्र कुमार सिंह, जयसिंहपुर आशीष सिंह, लोहरामऊ प्रीति प्रकाश एवं कटका मंडल की जिम्मेदारी जिला मंत्री दिनेश श्रीवास्तव को सौंपी गई है। ऑनलाइन बैठक का संचालन जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी ने किया। बैठक में लगभग सभी जिला पदाधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA Sandeshkhali Case: ममता सरकार को हाईकोर्ट से लगा झटका #sandeshkhali #mamatabanerjee #highcourt