सेना के जवान ने अपनी ही सर्विस राइफल से की आत्महत्या, जानिए क्या है मामला

श्रीनगर । श्रीनगर के रंगरेथ में स्थित जम्मू कश्मीर जेकलाई केंद्र (जेएकेएलआई) में सेना के एक जवान ने अपनी ही सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लांस नायक आकाश कुमार ने शुक्रवार तड़के दो बजे के करीब अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। उन्होंने बताया कि जवान की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि जवान के इतना बड़ा कदम उठाने के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले का संज्ञान लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें