संदीप पुंढीर
हाथरस। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के चुनाव खत्म होते ही गुरुवार को आधी रात के बाद राज्य सरकार ने नौकरशाही में बड़े बदलाव किए हैं। राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के करीब एक दर्जन अफसरों का तबादला किया है। राज्य सरकार ने आईपीएस विकास वैद्य को हाथरस के पुलिस अधीक्षक के पद पर भेजा है। वहीं हाथरस में पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात विनीत जायसवाल को अमरोहा का एसपी नियुक्त किया है। जबकि वहां पर तैनात आईपीएस अफसर पूनम को वेटिंग में रखा गया है।
असल में चुनाव आयोग के नियमों के तहत विधान परिषद के चुनाव के दौरान राज्य में अफसरों के ट्रांसफर पर रोक लगाई गई थी और इसके कारण राज्य सरकार ने अफसरों के ट्रांसफर नहीं किए थे। लेकिन अब राज्य में परिषद के चुनाव खत्म हो गए हैं और इन चुनावों में बीजेपी को बड़ी सफलता मिली है। बीजेपी ने 33 सीटों पर जीत हासिल की है। लिहाजा अब राज्य सरकार ने आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर आने वाले समय में आईएएस और अफसरो के भी ट्रांसफर होंने के संकेत दे दिए हैं।
खबरें और भी हैं...
गोंडा : नहर के पानी में डूबी गेहूं की फसल… किसान मांग रहें मुवाअजा
गोंडा, उत्तरप्रदेश