कोरोना जांच में अब सांस करेगी मदद, पहली ब्रेथ टेस्टिंग डिवाइस पर लगी मुहर

फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने पहली ब्रेथ टेस्टिंग डिवाइस को मंजूरी दे दी है। हालांकि अभी यह मंजूरी आपातकालीन स्थिति में इसका यूज करने के लिए दिया गया है। यह डिवाइस 3 मिनट से भी कम समय में कोविड टेस्ट का रिजल्ट दे देता है। इस डिवाइस को इंसेप्ट आईआर कोविड-19 ब्रेथलाइजर (InspectIR Covid-19 Breathalyzer) नाम दिया गया है।

लाइसेंस धारी स्वास्थ्य कर्मचारी की देखरेख में ही की जाएगी

FDA ने बताया है कि यह डिवाइस इतना छोटा है कि इसको कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है। इसका यूज डॉक्टर के कार्यालयों, अस्पतालों और मोबाइल परीक्षण साइटों में भी किया जा सकता है। हालांकि FDA ने यह बोला है कि इसके जरिए होने वाली जांच किसी लाइसेंस धारी स्वास्थ्य कर्मचारी की देखरेख में ही की जानी चाहिए।

इसके जरिए COVID-19 की जांच तेजी से हो सकेगी

FDA के सेंटर फॉर डिवाइसेज एंड रेडियोलॉजिकल हेल्थ के निदेशक डॉ. जेफ शूरेन ने बताया की इसके जरिए COVID-19 की जांच तेजी से हो सकेगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इंसेप्ट आईआर कोविड-19 ब्रेथलाइजर (InspectIR Covid-19 Breathalyzer) ने 91.2% पॉजिटिव लोगों के टेस्टिंग में सही रिजल्ट दिया, वहीं 99.3% निगेटिव रिजल्ट लोगों के टेस्टिंग में सही रिजल्ट दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें