संदीप पुंढीर
हाथरस। अब हाथरस में कोई भी गरीब भूखे पेट नहीं सोएगा। गरीब, निर्धनों, असहाय, रिक्शा चालकों आदि गरीबों के लिए शहर में अब मां सुमित्रा रसोई का शुभारंभ हो गया है। अब कोई भी गरीब निर्धन मात्र 10 रुपये के शुल्क में अपना भरपेट भोजन कर सकेगा। शहर के गोशाला रोड पर शहर के प्रमुख समाजसेवी एवं संत कृपाल आश्रम के मुख्य प्रबंधक निरंजन लाल अग्रवाल डब्बू द्वारा अपनी माता सुमित्रा देवी के सपने को साकार करते हुए गोशाला रोड पर संत कृपाल आश्रम के पास मां सुमित्रा देवी रसोई का निर्माण कराया गया है।
नवनिर्मित मां सुमित्रा रसोई का उद्घाटन सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर, सिकंदराराव विधायक वीरेंद्र सिंह राणा तथा भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। मां सुमित्रा रसोई के शुभारंभ के मौके पर ही लाला कपूर चंद्र अग्रवाल जल सेवा का भी उद्घाटन किया गया। इस मौके पर उक्त सभी अतिथियों का मां सुमित्रा रसोई एवं संत कृपाल आश्रम के प्रबंधक निरंजन लाल अग्रवाल एवं उनकी पूरी टीम द्वारा फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं होगा और गरीबों की सेवा में जितनी भी सहायता हो सकेगी की जाएगी। मां सुमित्रा रसोई के उद्घाटन के मौके पर प्रमुख उद्योगपति श्रीकृष्ण खेतान, प्रमुख समाज सेवी बुद्धसेन आर्य, वीपी सिंह, मनोज अग्रवाल राया वाले, डॉ पी पी सिंह, रामअवतार अग्रवाल, वीरेंद्र गुप्ता, अरुण अग्रवाल, ब्रजकिशोर अग्रवाल, शीलेंद्र गौड, राकेश अग्रवाल आदि तमाम लोग मौजूद थे।
खबरें और भी हैं...
गोंडा : नहर के पानी में डूबी गेहूं की फसल… किसान मांग रहें मुवाअजा
गोंडा, उत्तरप्रदेश