वैभव शर्मा
गाजियाबाद। शहर में जगह-जगह कूड़ा बिनने वाले लोगों को अब अपने बच्चों के भविष्य की चिंता को लेकर परेशान होने की जरूरत नही है, गाजियाबाद नगर निगम ने कूड़ा बिनने वाले लोगों के बच्चों के लिए नंदग्राम इलाके में रैगी बाल गोपाल सेंटर खोल दिया है। इस सेंटर में इन बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए निगम ने सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई है। नगर निगम के आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने प्रदेश में पहली बार इस प्रकार का सेंटर खोलने की पहल की है। इस पहल का समाज के सभी नागरिकों ने जहाँ स्वागत किया है वही इस पहल को दूसरे लोगों के लिए प्रेरणादायक भी बताया है। खास बात यह है कि नंदग्राम इलाके में रेत मंडी के समीप यह सेंटर खोला गया है। यह सेंटर नगर निगम द्वारा संचालित गार्बेज फैक्ट्री परिसर में खोला गया है।
नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने आज यहाँ बताया कि यह सेंटर एक प्ले स्कूल की तरह काम करेगा और इस सेंटर में दस वर्ष से कम आयु के बच्चों को ही रखने की इजाजत मिलेगी। उन्होंने बताया कि सेंटर में बच्चों को एक अलग माहौल मिल सकेगा और माता पिता के काम करने के दौरान यह बच्चे कूड़ा करकट से न केवल दूर रहेंगे बल्कि उन्हें पड़ने लिखने का स्वस्थ माहौल भी मिलेगा। इसी क्रम में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश ने बताया कि नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देशानुसार गार्बेज सेग्रीगेटर को मुख्यधारा से जोड़ने के साथ-साथ उनके बच्चों की बेहतरी के लिए भी काम किया जा रहा है। योजना बनाई गई है कि जहां भी अधिक संख्या में महिला गार्बेज सेग्रीगेटर काम कर रहे हैं वहां पर एक रैगी बाल गोपाल सेंटर बनाया जाये। रेत मंडी स्थित गार्बेज फैक्ट्री से इसकी शुरूआत की गई है। गार्बेज फैक्ट्री में शहर के विभिन्न हिस्सों से प्रतिदिन कई सौ मीट्रिक टन कूड़ा-कचरा पहुंचता है। फैक्ट्री परिसर में कूड़े को अलग-अलग कर निस्तारण की व्यवस्था की गई है। गार्बेज फैक्ट्री में 200 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं। इनमें से अधिकांश गार्बेज सेग्रीगेटर हैं। गार्बेज सेग्रीगेटर कूड़े को छांट कर अलग-अलग करते हैं। इन गार्बेज सेग्रीगेटर के 30 से ज्यादा ऐसे बच्चे हैं, जिनकी उम्र 10 साल से कम हैं। माता-पिता दोनों के काम करने के कारण इनके छोटे बच्चों की देखरेख में अक्सर परेशानी आती है। गार्बेज फैक्ट्री में कार्यरत गार्बेज सेग्रीगेटर्स मजबूरीवश अपने इन बच्चों को साथ में रखते हैं। इन्हीं बच्चों को रहने को लेकर नगरायुक्त ने इंतजाम करने का निर्देश दिया है।