मुकेश शर्मा
सिकंदराबाद। गुरुवार को सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा भगवान महावीर जयंती रथ यात्रा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमे प्रातः छह बजे से प्रभात फेरी साढ़े सात बजे से जैन मंदिर के पास भंडारे का आयोजन हुआ। रथ यात्रा में बाहर से आये हुए बैंड बाजे की मधुर आवाज मनमोहक झाकियां राया की शहनाई व जैन स्कूल के बच्चों के कार्यक्रम एवं श्री जी का रथ शोभायात्रा का आकर्षण रहे। बोली का कार्यक्रम भी किया गया जिसमें खवासी ( श्री जी को रथ में लेकर बैठना ) की बोली 2 लाख ग्यारह हजार रुपये अजय जैन कपड़े वालो ने ली, सारथी की बोली एक लाख एक हजार रुपये में संजय जैन मार्बल वालो ने ली, कुबेर की बोली 41000 रुपये में रंजीत जैन ने ली। और सौधर्म इंद्र की 4 बोली 2100, 2100 रुपये की दी गयी। शोभा यात्रा बाजार के मुख्य मार्गो जैन मंदिर ,बड़ा बाजार, सब्जी मंडी, जीटी रोड, विजय द्वार चौधरीवाड़ा, बकरकसावान से पुराना जीटी रोड होते हुए जैन इंटर कॉलेज से कबाड़ी बाजार हनुमान चौक होते हुए जैन मंदिर पर वापस आएगी। रथयात्रा में जैन समाज अध्यक्ष कमल कुमार जैन,सचिव मनोज जैन,उपाध्यक्ष कमल जैन कोषाध्यक्ष पवन जैन मेला मैनेजर बंटी जैन,टीटू जैन,मन्टू जैन नितिन जैन,संदीप जैन,आयुष जैन,टिंकू जैन,सोनू जैन,अनिल जैन, प्रमोद जैन,यश जैन,नरेश जैन, राजीव जैन,कुणाल जैन,दीपू जैन कपूर आनंद जैन,गोलू जैन,ऋतिक जैन,दीपक जैन आदि लोग मौजूद रहे। उसके बाद रात्रि में महावीर भगवान को पालने में झुलाया गया।