अलीगढ़। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में जनपद के सभी विकास खंडों में 18 अप्रैल से विशेष स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। 23 अप्रैल तक चलने वाले इन मेलों में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न गतिविधियां होंगी। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 नीरज त्यागी ने बताया है कि विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेलों के लिये नोडल अधिकारी नामित कर दिये गये हैं। उन्होंने जनपद के समस्त चिकित्सा अधीक्षकों, प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह स्वास्थ्य मेलों के सम्बन्ध में पूर्ण तैयारी कर जनमानस को अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ दिलाएं।
सीएमओ डॉ0 नीरज त्यागी ने बताया कि स्वास्थ्य मेला के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी। मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख, कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच सुविधा उपलब्ध रहेगी। धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से बुरे प्रभाव की जांच, कैंसर नियंत्रण जागरूकता समेत अन्य विभागों के इलाज संबंधी सेवाएं भी मिल सकेंगी।
सीएमओ ने बताया कि सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने और उससे लाभान्वित करने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी एवं गैर-संचारी रोगों की रोकथाम आदि प्रमुख हैं।
18 से 23 अप्रैल तक मा0 जनप्रतिनिधि करेंगे स्वास्थ्य मेलों का शुभारम्भ : सीएमओ डॉ0 नीरज त्यागी ने बताया कि 18 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकराबाद पर सांसद हाथरस राजवीर सिंह दिलेर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा पर विधायक ठा0 रवेन्द्रपाल सिंह द्वारा स्वास्थ्य स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया जाएगा। इसी प्रकार 19 अप्रैल को सीएचसी इगलास में सांसद हाथरस राजवीर सिंह दिलेर व सीएचसी गोंडा में एमएलसी डॉ0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह, 20 अप्रैल को सीएचसी लोधा में विधायक कोल अनिल पाराशर व सीएचसी टप्पल में राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान, 21 अप्रैल को सीएचसी अतरौली में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह व सीएचसी बिजौली में एमएलसी ठा0 ऋषिपाल सिंह, 22 अप्रैल को सीएचसी चंडौस में सांसद सतीश गौतम व सीएचसी खैर में राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान और 23 अप्रैल को सीएचसी जवां में सांसद सतीश गौतम एवं विधायक बरौली ठा0 जयवीर सिंह व सीएचसी हरदुआगंज में विधायक शहर श्रीमती मुक्ता राजा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह द्वारा स्वास्थ्य मेलों का शुभारम्भ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेलों में स्वास्थ्य विभाग, सहायक आयुक्त खाद्य, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग, दिव्यांग विभाग, आयुष्मान भारत के स्टाल लगेंगे।
खबरें और भी हैं...
प्रयागराज महाकुंभ के बाद 2027 में नासिक में गोदावरी नदी तट पर होगा कुंभ
बड़ी खबर, महाकुंभ 2025