अम्बेडकर नगर : सरकार मुफ्त राशन वितरण कर गरीब परिवारों को भूखा नहीं रहने देना : मिथिलेश 

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकर नगर। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी एंव मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने कोरोना काल में गरीबों को राशन की परेशानी नहीं हो इसके लिए गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत मुफ्त राशन वितरण कर गरीब परिवारों को भूखा नहीं सोने दिया।भाजपा गांव गरीब और किसान के कल्याण के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गरीबों को मिलने वाले मुफ्त राशन वितरण योजना को लगातार जारी कर कल्याणकारी सरकार होने पर मुहर लगाया है।         

उपरोक्त विचार भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने सैदापुर मंडल के अल्लीपुर कोडरा में मंडल अध्यक्ष पंकज प्रजापति,राजेंद्र सिंह,संतोष सिंह,गणेश सिंह के साथ सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ और लाभार्थियों से बात चीत करते हुए व्यक्त किया।         

भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष/पूर्व विधान सभा प्रत्याशी कपिल देव वर्मा ने क्षेत्रीय खाद्य रशद अधिकारी सर्वेश शर्मा की उपस्थिति में टांडा विधान सभा क्षेत्र के सद्दरपुर मण्डल की ममरेजपुर में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर योजना का शुभारंभ कर लाभार्थियों से कहा कि भाजपा सरकार ने अपनी सभी योजना गरीबों को केंद्र में रखकर शुरू किया है।जिसका लाभ जनपद का प्रत्येक गरीब परिवार उठा रहा है।कार्यक्रम में प्रधान मिथिलेश वर्मा लक्खू,पिंटू शुक्ल,जवाहिर मौर्य,चंदन पटेल,विकास वर्मा उपस्थित रहे।     

 पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री रमेश यादव ने रामपुर मंगुराडिला के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर योजना का शुभारंभ करने के उपरान्त कहा कि जब तक भाजपा की सरकार केंद्र और प्रदेश में है।तब तक कोई भी गरीब भूखों नहीं रह सकता है।     

मिर्जापुर वार्ड में सस्ते गल्ले की दुकान पर भाजपा नेता नन्द कुमार तिवारी राना ने पहुंच कर निःशुल्क राशन वितरण योजना के लाभार्थियों को भाजपा सरकार की योजनाओं से परिचित कराया।       

कार्यक्रम संयोजक/भाजपा जिला महामंत्री दिलीप पटेल देव भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने संयुक्त रूप से बताया कि सामाजिक न्याय पखवारा अंतर्गत मुफ्त राशन वितरण योजना का शुभारंभ जनपद के प्रत्येक मंडल में सरकारी राशन की दुकानों पर भाजपा नेताओं द्वारा किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत