बांदा : 100 दिन के अंदर सभी विभागीय कार्यक्रमों को पूरा कराना सुनिश्चित करें : डीएम

डीएम ने विकास कार्यक्रमों की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

सीएमओ के बैठक से अनुपस्थित रहने पर जताई कड़ी नाराजगी

बांदा। शासन द्वारा 100 दिन के अंतर्गत कार्य करने की कार्ययोजना के तहत सभी अधिकारी पूरी निष्ठा व मेहनत से कार्य करके अपने विभागीय लक्ष्यों को 100 दिन के भीतर पूर्ण करें। बैठक से सीएमओ के गैरहाजिर रहने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण मांगने के आदेश दिए।

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा में मुख्य चिकित्साधिकारी के उपस्थित न रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और निर्देश दिए कि भविष्य में मासिक समीक्षा बैठक में सभी अधिकारी स्वयं अद्यतन सूचनाओं सहित बैठक में प्रतिभाग करेंगे। किसी भी अधिकारी के प्रतिनिधि द्वारा बैठक में प्रतिभाग न किया जाए। जिलाधिकारी श्री पटेल ने वर्तमान समय में गर्मी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए पेयजल से संबंधित सभी विभागों की यह जिम्मेदारी होगी कि जिन हैंडपंपों का रिबोर कराया जाना है उन्हें शीघ्र ही बोर कराकर चालू कराए और पाइपलाइन द्वारा पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित की जाए। यदि पाइपलाइन में कहीं भी गड़बड़ी आती है तो उसे तत्काल ठीक कराए, ताकि पानी की बबार्दी को रोका जा सके। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत जनपद के 202 अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए विद्यालयों में शासन की मंशा के अनुरूप सभी निर्धारित मानकों के अनुसार विद्यालयों का कायाकल्प युद्धस्तर पर कराना सुनिश्चित करें।

पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने महिशवंशी पशुओं का इयर टैगिंग का काम अभियान चलाकर पूर्ण कराए। संचालित गौशालाओं में पशुओं की समुचित देखभाल की जाए। जनपद में अपूर्ण सामुदायिक शौचालयों एवं पंचायत भवनों का कार्य तेजी से पूर्ण कराएं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अपूर्ण सड़क के निर्माण शीघ्र पूरी कराए जाए।

जिलाधिकारी ने वन विभाग, ग्राम्य विकास एवं जल संरक्षण आदि की भी समीक्षा की। अंत में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह समय से कार्यालय में उपस्थित हो। अपनी अधीनस्थों की उपस्थित सुनिश्चित कराते हुए शासकीय कार्यक्रमों को पूरी तत्परता से शासन की मंशा के अनुरूप पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें