सदर विधायक ने स्टेडियम की खस्ताहाल पर जताई चिंता
सरकारी और निजी स्कूलों में अनिवार्य हो खेल का पीरियड
भास्कर न्यूज
बांदा। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने मंडल मुख्यालय के स्पोटर्स स्टेडियम की खस्ता हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री से लेकर जिले के आला हाकिम जिलाधिकारी अनुराग पटेल तक को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। कहा है कि बच्चांें में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए सरकारी और निजी स्कूलों में खेल का पीरियड अनिवार्य करने के साथ महिला खिलाड़ियों के लिए महिला कोच की नियुक्ति करने की जरूरत है। उन्होंने पत्र में सभी खेलों को तरजीह देने के साथ ही सभी खेलों की व्यवस्था स्टेडियम में कराने की मांग की है।
जिलाधिकारी अनुराग पटेल को पत्र लिखकर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने 13 सूत्रीय मांग पत्र के माध्यम से नौनिहालों की सुरक्षा के बाद अब खिलाड़ियांे की हालत सुधारने की कवायद शुरू की है। उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया है कि मंडल मुख्यालय में स्थित स्पोर्टस स्टेडियम में मार्निक वाक के लिए शहर के संभ्रांत लोग पहुंचते हैं, जिनमें वरिष्ठ पत्रकार, बुद्धिजीवी, अधिवक्ता, डॉक्टर और तमाम खेल प्रेमी शामिल हैं। लेकिन स्टेडियम तक पहुंचने वाली रोड समेत बालीबाल कोर्ट, कबड्डी, जिम और मार्निंग वाक ट्रैक की दशा खराब है। जिसमें न तो खेलने लायक है और न ही चलने लायक। साथ ही यहां स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था न होने के कारण अक्सर अराजकतत्वों का जमावड़ा रहता है।
विधायक ने स्टेडियम में बने स्विमिंग पूल को तत्काल चालू कराने और लड़कियों को तैराकी सिखाने के लिए महिला कोच की तैनाती किए जाने के साथ ही सभी खेलों में महिलाओं का रुझान बढ़ाने के लिए महिला कोचों की व्यवस्था करने की मांग की है। विधायक ने पत्र की प्रतिलिपि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह को भी भेजकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही विधायक ने वर्ष 2018 से लेकर 2022 तक के निर्माण कार्यों की जांच के लिए कमेटी गठित करने की बात भी कही है।