भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर/नगीना। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय विद्यालयों द्वारा स्कूल चलो अभियान रैली की शुरुआत नगर क्षेत्र नगीना में प्राथमिक विद्यालय बिश्नोई सराय के प्रधानाध्यापक मनीष राणा के नेतृत्व में स्कूली बच्चों द्वारा जोर शोर से की गई जिसमें बच्चों ने शिक्षा जागरूकता के नारों से मोहल्ले की गलियों को गुंजायमान कर दिया।
समुदाय को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए परिषदीय विद्यालयों द्वारा शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए माननीय खण्ड शिक्षा अधिकारी ध्नगर शिक्षा अधिकारी महोदय श्री इंद्रजीत सिंह के निर्देश पर नगर क्षेत्र नगीना में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली की शुरुआत प्राथमिक विद्यालय बिश्नोई सराय द्वितीय के प्रधानाध्यापक मनीष राणा के नेतृत्व में की गई जिसमें विद्यालय के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान रैली में जोर शोर से शिक्षा की जागरूकता के नारों व सन्देश लिखी तख्तियों व बैनर के साथ समुदाय को शिक्षा को जोड़ने व विद्यालय में अधिक से अधिक नामांकन के लिए जागरूक कर रहे थे। विद्यालय के बच्चों नूर अफ्शा, कशिश, नरगिस, मरियम, अबू जर,अल फिजा, आफियान, शिफा, बिलाल,ईशान, अब्दुल्ला आदि बच्चों ने अपने शिक्षा जागरूकता के नारों से मोहल्ले की गलियों को गुंजायमान कर दिया।