मसरुर खान/राणा प्रताप सिंह
महेवा,इटावा। विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बीरपुर के मजरा चकरपुर में मुख्य मार्ग पर गंदा पानी भरा होने के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नालियों की सफाई ना होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है ।जिसके चलते सड़क पर ही गंदा पानी भरा हुआ है ।ग्राम चकरपुर का मुख्य मार्ग पर भी जलभराव है जिसके चलते लोगों को गंदे पानी से ही होकर गुजरना पड़ता है ।इससे गांव में संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है।
ग्राम चकरपुर निवासी कपूरी देवी व सावित्री देवी का कहना है कि मेरे दरवाजे पर ही यह गंदा पानी भरा हुआ है जिससे मुझे तो जितनी बार भी घर के बाहर किसी काम के लिए निकलना पड़ता है।तो इस गंदे पानी से होकर ही निकलना पड़ता है। इस बारे में कई बार प्रधान से कहा पर प्रधान हमेशा यही कह देते हैं कि अभी बजट नहीं आया है जब पैसा आ जाएगा तब इसकी व्यवस्था की जाएगी इस गली के निवासी नीतू, पंडित मुकुट सिंह, डॉ आनंद कुशवाहा व राम कुशवाहा ने संयुक्त रूप से बताया कि जलभराव की वजह से रिश्तेदार भी आना बंद कर गए कई रिश्तेदार तो गली में गंदा पानी भरा होने का ताना भी देते हैं। वही जलभराव के कारण मच्छरों की बजह से तरह-तरह की बीमारियां फैलने की आशंका है। अगर इस ओर ध्यान ना दिया तो गांव में तरह-तरह की बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज तिवारी का कहना है कि यह काम कार्य योजना में शामिल करा दिया है बजट आने पर काम कराया जाएगा।