हादसे के एक घंटे पहले ही चाय पीने व गस्त के लिए निकले थे पुलिसकर्मी
मलिहाबाद,लखनऊ। मलिहाबाद चौराहे पर बनी पुलिस चौकी में बुधवार एक कन्टेनर घुस गया, इस हादसे के दौरान पुलिस चौकी पर कोई सिपाही मौजूद नहीं था वरना बड़ा हादसा हो जाता।
मलिहाबाद कोतवाली की मिर्जागंज चौकी लखनऊ हरदोई हाईवे के किनारे बनी हुई थी। बुधवार सुबह तकरीबन 4:30 के आसपास हरदोई की तरफ से आरहा कन्टेनर यूपी 21 सीएन 9293 मलिहाबाद चौराहे पर चालक को झपकी आने से अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित कंटेनर को चालक कब्जे में न कर सका जिसके चलते कन्टेनर चौराहे पर बनी पुलिस चौकी को तोड़ते हुए घुस गया। जानकारी के मुताबिक एक घंटे पहले इस चौकी पर सिपाही ड्यूटी कर रहे थे अगर उस दौरान घटना होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। रात्रि ड्यूटी में लगे सिपाही सानू ने बताया हादसा होने के बाद सूचना कोतवाली पर दी गई। हादसा इतना भयानक था कि पुलिस चौकी टूट कर चकनाचूर हो गई। सानू ने बताया कि हादसा होने के पहले वह और उनके तीन साथी चौकी में बैठे हुए थे जिसके बाद चाय पीने व गस्त के लिए चले गए। सिपाहियों के जाने के बाद लगभग एक घंटे के अंदर ही यह दुर्घटना घट गई। इस दौरान अगर पुलिस चौकी पर कोई मौजूद होता तो बड़ा हादसा हो जाता। हादसे में कंटेनर चालक आजम जो मुरादाबाद का रहने वाला है वह घायल हो गया है जिसका इलाज चल रहा है।