सुल्तानपुर : स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों को किया गया सम्मानित

जयसिंहपुर-सुल्तानपुर। मॉडल इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय वैदहा सुलतानपुर में बुूधवार को स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष वर्तमान जिला पंचायत सदस्य ओपी चैधरी कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी जयसिंहपुर अरविंद सिंह के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओपी चैधरी जी ने कहा कि इस विद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक होने के कारण बच्चों को बैठने में असुविधा होती है कक्ष निर्माण के लिए जिला पंचायत की बैठक में बात करूंगा कि जल्द से जल्द इस विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष के साथ-साथ शौचालय का निर्माण कराया जाए। विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, सुनो गौर से दुनिया वालों, स्कूल चले हम, शिक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर आए हुए अतिथियों का मन मोह लिया।

विद्यालय में प्रथम स्थान आरती, आकाश यादव, माधुरी प्रजापति, अभिज्ञान, कक्षा 5 से इन सभी बच्चों ने प्रथम स्थान लाकर अपना नाम रोशन किए। द्वितीय स्थान के रूप में शिखा, विशाल यादव, प्रियांशु पाल, गुलशन कुमार, अर्चिता शर्मा, तृतीय स्थान रानी, अंशिका चैरसिया, साक्षी, पायल, विवेक, इन सभी मेधावी छात्र छात्राओं को प्रधानाध्यापिका श्रीमती कांति सिंह के द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और जिला पंचायत सदस्य ने प्रशस्ति पत्र के साथ साथ उपहार भेंट किए।

जनपद स्तर लोकगीत कार्यक्रम में विद्यालय की माधुरी, आरती, शिखा, खुशी, रानी, अंशिका चैहान, और पूनम ने तीसरा स्थान लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। जिम्नास्ट और रेस में शाहिद, प्रियांशु पाल ,आनंद, विशाल, रूबी, मंदाकिनी, शुभम, विवेक, अंशिका चैहान, ने प्रतिभाग कर प्रथम व तीसरा स्थान लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। इन सभी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र के साथ साथ मेडल व उपहार दिया गया।

कार्यक्रम में जय प्रकाश, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष विपिन वर्मा, वरिष्ठ शिक्षक संघ संकुल सर्वेश सिंह शिक्षक संकुल अमित दीक्षित, एआरबी मोहम्मद जहीर, एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा सिंह सहायक अध्यापक विकास कुमार, सहायक अध्यापक अजीत सिंह यादव, एआरपी राकेश कुमार, मोइनुद्दीन, सिद्धकी, रवि प्रकाश, केश कुमारी सिंह शिक्षामित्र रीना सिंह, मालती के साथ-साथ बच्चों के माता-पिता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र कुमार वर्मा ट्रेनिंग काउंसलर (स्काउट) कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापिका श्रीमती कांति सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA Sandeshkhali Case: ममता सरकार को हाईकोर्ट से लगा झटका #sandeshkhali #mamatabanerjee #highcourt