मसरूर खान/रामकुमार सिंह चौहान
लवेदी/इटावा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश विनय कुमार द्विवेदी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जसवीर सिंह यादव के निर्देश पर ग्राम नवादा खुर्द कला में वैवाहिक विवादों एवं लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया गया। ग्राम नवादा खुर्द कला के सब्जी बाजार में लोगों को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्राविधिक स्वयंसेवक अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने कहा कि जिन लोगों के परिवार में पति पत्नी के विवाद या भाई भाई में संपत्ति के बंटवारे के विवाद हो वह लोग हमारे जिला विधिक प्राधिकरण से संपर्क कर सकते हैं, जहां पर प्री लिटिगेशन के माध्यम से आपके विवादों को आपसी सुलह समझौते से निपटाया जाएगा। अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने आगे बताया कि दिनांक 14 मई 2022 को जिला न्यायालय परिसर इटावा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें चकबंदी के विवाद, दीवानी के विवाद, घरेलू हिंसा, एक्सीडेंट क्लेम, किसान क्रेडिट कार्ड के बकाया के विवाद,बिजली के बकाया बिल, आदि के मुकदमों को आपसी सुलह समझौते से निपटाया जाएगा। अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने आगे बताया कि जिस किसी को भी किसी भी प्रकार की विधिक सहायता लेनी है तो वह हमारे विधिक सेवा समिति के कार्यालय तहसील चकरनगर पर आकर निशुल्क विधिक सहायता ले सकता है।