मसरूर खान/शावेज़ नक़वी
इटावा। जसवंतनगर हाईवे कट पर अज्ञात वाहन को बचाने के चक्कर में गेहूं से लदे ट्रेलर के पहिये पक्के नाले में जाते ही डीजल टैंक फट गया और अचानक आग लग गई। चालक ने किसी तरह कूदकर जान बचाई लेकिन ट्रेलर का अगला हिस्सा समेत गेहूं के सैकड़ा भर पैकेट जलकर राख हो गए। करीब 50 लाख से अधिक का नुकसान बताया गया है।
घटना अलख़ सुबह हाईवे स्थित तहसील कट पर घटित हुई जब ट्रेलर ट्रक चालक राजेश कुमार पुत्र सांवरलाल निवासी किशनगढ़ थाना किशनगढ़ जिला अजमेर राजस्थान ट्रेलर नंबर आर जे 01 जीबी 1199 में औरैया से गेहूं के 683 पैकेट लादकर गांधीधाम गुजरात लेकर जा रहा था, जैसे ही ट्रेलर नेशनल हाईवे पर मॉडर्न तहसील के सामने कट पर पहुंचा वैसे ही कोई अज्ञात वाहन सामने आ गया तो चालक ने उसे बचाने की कोशिश की और जोर से ब्रेक लगा दिए जिससे ट्रेलर तिरछा हुआ और उसके अगले पहिये हाईवे किनारे बने पक्के नाले में जा धंसे जिससे ट्रेलर का डीजल टैंक फट गया और केबिन में अचानक लग गई। चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। उप निरीक्षक कपिल चौधरी, हमराह कांस्टेबल रिंकू सोलंकी, नितिन चौधरी व मोहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और लगभग आधे घंटे में फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक ट्रेलर केबिन व पीछे लदे गेहूं के सैकड़ा भर पैकेट जलकर राख हो गए थे। इस दौरान का हाइवे पर काफी देर तक यातायात भी बाधित रहा। घटनास्थल पर मौजूद एक अन्य वाहन के चालक धर्मेंद्र बरुआ ने बताया कि एक अज्ञात वाहन को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है जनहानि नहीं हुई है लेकिन ट्रेलर में 50 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है।