कानपुर : जिलाधिकारी ने विकास कार्यो की समीक्षा कर दिये निर्देश

अमृत महोत्सव अंतर्गत समस्त ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन 18 से 23 अप्रैल को

कानपुर। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने विकास भवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि जनपद की सड़कें टूटी हुई है सभी सड़कों की मरम्मत एवं नई सड़कों के लिए कार्य योजना बनाते हुए 1 सप्ताह के अंदर प्रस्तुत किया जाए।

उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों की फसल नुकसान होती है तो तत्काल उसका आकलन किया जाए ताकि किसान को समय रहते मुआवजा उपलब्ध कराया जा सके। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि 18 से 23 अप्रैल के मध्य आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सभी ब्लॉक मैं स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाएं जैसे मातृ शिशु कल्याण, टीकाकरण, परिवार नियोजन संचारी एवं गैर संचारी रोगों से संबंधित सेवाएं प्रदान करना एवं विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा।

जिसमें प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जाएगा, मेले में उपस्थित लोगों के लिए डिस्टल स्वास्थ्य आईडी कार्ड बनाया जाएगा। मेले में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को फूड सेफ्टी के विषय में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। मेले में खाद पदार्थों की शुद्धता की जांच के लिए मोबाइल वैन के माध्यम से लोगों को फूड टेस्टिंग संबंधी जागरूक किया जाएगा।बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ग्राम पंचायतों के भवन निर्माण, प्रधानमंत्री सड़क ग्राम योजना, मत्स्य पालन हेतु तालाबों का आवंटन, छात्रवृत्ति शादी अनुदान कन्या सुमंगला योजना आदि विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तार  समीक्षा की गई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेपाल सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण विभाग आदि संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें