मसरुर खान/ मु सानू
इटावा – फर्रुखाबाद की हाईप्रोफाइल सीट पर मिली भारी विजय, भाजपा इटावा जिला चुनाव प्रभारी / संयोजक पं0 गोपाल मोहन शर्मा की कुशल और अनुभवी रणनीति एक बार फिर हुई सफल। यूपी विधान परिषद की 36 सीटों पर हुए चुनावो में भी आज भाजपा को फिर बंपर विजय प्राप्त हुई, इसी क्रम में इटावा- फर्रुखाबाद सीट पर , भाजयुमो यूपी प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त दिवेदी चुनाव लड़े थे, जो की भारी मतो से जीते। जबकि अगर चुनावी दृष्टि से देखा जाए तो इटावा जनपद में जिला पंचायत , ब्लॉक स्तर- क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत स्तर, नगर पालिका-पंचायत स्तर, पर लगभग सपा सदस्यों का बहुमत कब्जा ज्यादा है। बावजूद इसके भाजपा इटावा के बहुत कुशल पूर्व जिलाध्यक्ष रहे एवम वर्तमान में इस विधान परिषद चुनाव के इटावा जिले के चुनाव संयोजक/ प्रभारी पं0 गोपाल मोहन शर्मा ने अपनी बेहद प्रभावी और कुशल रणनीति से सबको साथ लेकर और सूझ-बूझ से उन्होंने विपक्षी दलों का किला ध्वस्त कर दिया उनके कुशल नेतृत्व में भाजपा को ऐतिहासिक विजय श्री प्राप्त हुई, । इटावा जनपद के सब आठ ब्लाकों को मिलाकर कुल वोट १२१२ थे। ज्यादा से ज्यादा वोट भाजपा प्रत्याशी को प्राप्त हुए। आज आए चुनाव परिणामों में भाजपा विजेता प्रत्याशी को पड़े मतों(5056) में से (4139 ) वोट प्राप्त कर बीजेपी प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी विजई घोषित हुए, और वहां फर्रुखाबाद में डीएन कालेज में, इटावा भाजपा जिला चुनाव संयोजक/ प्रभारी गोपाल मोहन शर्मा के साथ उन्होंने जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त किया। गोपाल मोहन शर्मा यूपी विधानसभा चुनावों में फर्रुखाबाद की अमृतपुर विधानसभा सीट के प्रभारी रहते हुए, वहां भी भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिला चुके है, आज एक बार फिर उन्होंने अपना संघर्ष साबित किया और पार्टी के दिए दायित्व को बखूबी अंजाम दिया। इटावा के ऐतिहासिक जिला चुनाव प्रभारी / संयोजक प० गोपाल मोहन शर्मा ने अपनी मशहूर और फायरब्रांड चाणक्य नीति एवं से जिले के पूरे भाजपा संगठन एवम जनप्रतिनिधिजन, वरिष्ठ नेताजनो, कार्यकर्ताओ सभी को एक साथ लेकर एक मजबूत योजना के साथ, पूरे चुनाव में तूफानी संघर्ष करके, फिर जीत का परचम लहराया और अपनी संगठनात्मक कार्यकुशलता का सफल परिचय दिया, तथा भाजपा द्वारा मिली इस जिम्मेदारी में भी खरे उतरे। पं0 गोपाल मोहन शर्मा की पूरे चुनाव भर जिले में लगातार एक दिन में पांच – पांच बैठके, सभी ब्लाकों, पंचायतों, नगर पालिका, पंचायतों, प्रधानों, बीड़ीसी, जिला पंचायत सदस्यों, चैयरमैनो, सभासदो, समेत वरिष्ठजनों, कार्यकर्ताओ के साथ बार- बार मिलना, सामजस्य बैठाना, वोट की अपील करना, कुशल संचालन एवम सौम्य छवि, के चलते जिले इटावा से भी भाजपा को जीत मिली। इस चुनाव में भी मिली जीत से भाजपा जिला इटावा के सभी नेताज़न एवम कार्यकर्ताओ, वोटरों ने खुशी जताई और उन्हें जीत की बधाई दी।वहीं फर्रुखाबाद डीएन कॉलेज में आज मतगणना खुलने के बाद भाजपा प्रत्याशी प्रांशु दत्त दिवेदी ने भाजपा इटावा जिला चुनाव प्रभारी/संयोजक गोपाल मोहन शर्मा के साथ जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त किया। तथा भाजपाइयों ने उनका भव्य स्वागत किया। बता दें विपक्ष के सपा प्रत्याशी हरीश कुमार को मात्र 657 वोट और निर्दलीय नरेंद्र कुमार को 28 वोट मिले तथा निरस्त मत 232 रहे हैं।