सुल्तानपुर : पांचवी बार शैलेंद्र निर्वाचित हुए विधान परिषद सदस्य

सुल्तानपुर। एमएलसी के चुनाव में सुल्तानपुर-अमेठी सीट के भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा उम्मीदवार शिल्पा प्रजापति को 1228 वोटों से शिकस्त देकर इतिहास रच दिया है। सन् 1990 में पहली बार चुनावी जीत हासिल करने वाले श्री सिंह ने पांचवीं दफा विजय प्राप्त की। चार बार सपा का ध्वज लहराने वाले शैलेंद्र प्रताप सिंह ने इस बार केसरिया ध्वज बुलंद किया है। शैलेंद्र की जीत से जहां भाजपाइयों में जश्न का माहौल छाया हुआ है, वहीं समाजवादी पार्टी कार्यालय में सन्नाटा पसरा है।

भाजपा प्रत्याशी ने सपा प्रत्याशी को दी 1228 वोटों से शिकस्त

जिला मुख्यालय से सटे उतुरी गांव के निवासी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने पहली बार सन 1990 में जनता दल के टिकट पर चुनावी समर में कांग्रेस के वर्चस्व को तोड़ने का काम किया था। इसके बाद 1996 व 2003 में भी जीत हासिल करके विजय की हैट्रिक बनाई। 2016 में भी उनका विजय रथ चलता रहा। सन 2021 में सिंह ने सपा का चोला उतारकर भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर भगवा बाना धारण किया और पार्टी ने उनपर विश्वास कायम रखते हुए एमएलसी चुनाव में उतारा।

भाजपा दफ्तर में जश्न का माहौल, सपा कार्यालय में छाया सन्नाटा

विपक्षियों के धनबल के सम्मुख इसबार भी श्री सिंह की ईमानदार, सहज व सौम्य छवि ने बाजी मारी। वे पांचवी बार रिकार्ड जीत कायम करने में सफल रहे। पूर्वांचल के वे पहले ऐसे एमएलसी हैं जिन्होंने लगातार साढ़े तीन दशक से अपनी धमक कायम रखी है। भाजपा प्रत्याशी की जीत की खबर आने पर भाजपा दफ्तर, भाजपा प्रत्याशी के आवास पर पंचायत प्रतिनिधियों,भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आरए वर्मा की अगुवाई में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने खूब अबीर गुलाल उड़ाया एवं एक दूसरों को मिष्ठान खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान जीत की खुशी में भाजपाई व समर्थक डीजे पर भी खूब ठिरके। भाजपा प्रवक्ता विज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA Sandeshkhali Case: ममता सरकार को हाईकोर्ट से लगा झटका #sandeshkhali #mamatabanerjee #highcourt