बांदा : पीएचसी में गंदगी पर महिला आयोग सदस्य ने जताया विरोध

नगरीय पीएचसी का सदस्य ने किया औचक निरीक्षण

बांदा। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के औचक निरीक्षण के दौरान गंदगी मिलने पर राज्य महिला आयोग सदस्य ने नाराजगी जताते हुए सफाई के निर्देश दिए। आयोग सदस्य ने कर्मचारियों की उपस्थिति तथा टीकाकरण अभियान की प्रगति जानी। मरीजों से इलाज संबंधी जानकारी ली।

शासन के निर्देश पर मंगलवार को राज्य महिला आयोग सदस्य प्रभा गुप्ता शहर के आजाद नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पीएचसी में गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए सफाई कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बताया कि पीएचसी में कुल 12 स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती है। इनमें छह एएनएम मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण को फील्ड में गईं थीं। डा.ऋतंभरा गौतम, फार्मासिस्ट शादाब, स्टाफ  नर्स कल्पना अवस्थी, नर्सिंग असिस्टेंट रजनी, लैब टेक्नीशियन विनोद कुमार व स्वीपर बबलू कुमार आदि निरीक्षण के दौरान उपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान कोविड-19 टीकाकरण एक भी नहीं हुआ था। राज्य महिला आयोग सदस्य ने पीएचसी के डिलीवरी सहित सभी कक्षों का निरीक्षण किया। मरीजों से पीएचसी में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। पीएचसी प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 22 मरीजों का उपचार किया गया है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें