20 एकड़ फसल जलकर हुई खाक
मानवेंद्र चौधरी (छाता)
मथुरा-इन दिनों क्षेत्र में गर्मी का सितम जारी है आए दिन क्षेत्र में किसानों की फसल में आग लगने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं जिसको लेकर किसान काफी परेशान है कोसीकला थाना क्षेत्र के गांव सुपाना में आज खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग जाने से जलकर खाक हो गई जिसकी सूचना पर ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया काफी देर बाद दी फायर बिग्रेड पहुंच रही लेकिन तब तक आग बुझ चुकी थी
कोसीकला थाना क्षेत्र के गांव सुपाना में आज अचानक से खेतों में खड़ी गेहूं की पकी हुई फसल में आग लग गई जैसे ही आपका पता ग्रामीणों को चला तो ग्रामीण जंगल की तरफ आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े और आग बुझाने की जद्दोजहद में जुट गए जिसकी सूचना फायर बिग्रेड को भी दी लेकिन ग्रामीणों कि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया तब तक फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची तब तक आग शांत हो चुकी थी लेकिन 20 एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई आग ने किसानों के सपनों को तवाह कर दिया क्योंकि कई महीने तक किसान अपनी फसल को सींचता है फसल आने का इंतजार करता है तब इस तरह की घटना हो जाती है तो उस पर दुखों का पहाड़ टूट जाता है घटना की सूचना के बाद भी अधिकारी नही पहुचे जिसको लेकर किसानों में रोष था