भीषण गर्मी… : यूपी में स्‍कूलों का टाइम बदला, जानिए अब सिर्फ इतने घंटे ही लगेंगी क्लास

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी को देखते हुए योगी सरकार ने स्कूल के समय में बदलाव किया है। नौनिहालों और बच्चों को गर्म हवा और लू के थपेड़ों से बचाने के लिए यूपी सरकार ने स्कूलों को समय में परिवर्तन करने का आदेश जारी कर दिया है।

जारी आदेश के अनुसार, अब यूपी के सभी स्कूल सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक खुलेंगे। वहीं, शिक्षक प्रशासनिक कार्यों के लिए दोपहर 1:30 बजे तक स्कूल में रुकेंगे। आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूलों पर सक्त कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं।

अभी उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुल रहे थे, लेकिन लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव का कदम उठाया। यूपी के कई जिलों के डीएम ने पहले ही स्कूल के समय में बदलाव के आदेश दे दिए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें