मिर्जापुर : बालिका के साथ दुष्कर्म व हत्या का प्रयास, 12 घण्टे के अन्दर अभियुक्त गिरफ्तार

प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू वाराणसी में चल रहा इलाज 

मिर्जापुर। 9 अप्रैल 2022 को सायं 4 बजे थाना विन्ध्यांचल के ग्राम शिवपुर में घायल अवस्था में अवयस्क बालिका मिली  जिसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू वाराणसी इलाज हेतु भेजा गया है जहाँ इलाज जारी है। घटना के सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्यांचल पर अपराध संख्या 62/2022 धारा 307 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम मे व चिकित्सीय साक्ष्यों के आधार पर लैंगिक अपराध पाया गया जिसके आधार पर धारा 363/376(ए)(बी) भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट की बढोतरी की गयी। घटना के अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय वर्मा के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय की नेतृत्व मे थाना प्रभारी विन्ध्यांचल एवं स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी व साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के क्रम में आज रविवार को प्राप्त पुष्ट सूचना के आधार पर अभियुक्त रामबाबू मुसहर पुत्र स्व0 राजमनी मुसहर निवासी सेबेदार दद्दा की पहाड़ी घमहापुर मुसहर बस्ती थाना विन्ध्याचल मीरजापुर उम्र करीब- 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।                   

 अभियुक्त ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि मैने पीड़ित बालिका परिचित होने के नाते साथ लेकर घटनास्थल पर आया और उसके साथ लैंगिक अपराध किया, परन्तु बहुत कम उम्र की होने के कारण घायल हो गयी। बात खुल न जाये इसलिए मैने उसको जान से मारने का प्रयास किया और मरा जान कर छोड़ कर चला गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय, प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार पाठक विन्ध्यांचल, उ0नि0 राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय टीम शामिल रहे। उक्त घटना के अनावरण करने वाली टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ₹ 20000 /- का नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत