डीएम ने पत्रकारों संग देवी स्वरूपा कन्याओं का काटा केक
डीएम ने सभी कन्याओं का नाम शैलजा रखने की दी नसीहत
भास्कर न्यूज
बांदा। महिला जिला अस्पताल में आयोजित नवेली बुंदेली कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में जिले के प्रमुख मीडिया संस्थानों के प्रभारियों के साथ जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने नवरात्रि के नौवें दिन नौ देवी स्वरूपा कन्याओं का जन्मदिन केक काटकर मनाया। डीएम ने सभी कन्याओं के अभिभावकों को बेटियों का नाम शैलजा रखने की नसीहत दी। कहा कि बेटियांे का नाम उन्हें जगतजननी मां जगदंबा से जोड़ने का काम करेगा।
जिले में नवेली बुंदेली अभियान की शुरूआत करके बेटियों को उनके हक, सम्मान व स्वावलंबन से जोड़ने वाले जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने नवेली बुंदेली अभियान को लोगों में आत्मविश्वास जागृत करने वाला बताया। कहा कि आज नवरात्रि के 9वें दिन संयोगवश नौ देवियों ने जन्म लिया है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि आपके घर लक्ष्मी आई है। इसे बड़ी हंसी खुशी उल्लास के साथ स्वीकार करें और इनका पालन-पोषण कर अच्छी शिक्षा दीक्षा दें जिससे शिखर को छुएं। सम्मानित मीडिया बंधुओं ने जिलाधिकारी की अनूठी पहल को सराहनीय बताया। कहा कि इस पहल से बेटियां बोझ नहीं रहेगी। जिलाधिकारी ने नवरात्रि के नौवें दिन जन्मी कन्याओं का नामकरण शैलजा के रूप में किया। कहा कि बुन्देलखण्ड में बच्चियों के जन्म को अच्छा नहीं मानते है। बच्ची के पैदा होने पर घरों में खुशी का माहौल नहीं रहता था। बताया कि 25 दिसंबर 2021 को शुरू हुए अभियान में अब तक जिले में 3818 कन्याओं का जन्मोत्सव मनाया जा चुका है और सभी को टीकाकरण के साथ ही जन्म प्रमाण पत्र दिया जा चुका है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश त्रिपाठी, शैलेंद्र शर्मा, राजनारायण तिवारी, बसंत गुप्ता, केके मिश्रा समेत कई पत्रकारों के साथ ही सीएमएस पुरुष डा.एसएन मिश्रा, सीएमएस महिला डा.सुनीता सिंह, तहसीलदार सदर पुष्पक सहित मेडिकल विभाग के नर्स एवं डॉक्टर एवं नवजात बच्चियों के अभिभावक मौजूद रहे।