बांदा : भव्य शोभा यात्रा के बीच आज निकलेगी भगवान श्रीराम की सवारी

भास्कर न्यूज

बांदा। रामभक्त रामनवमी का पर्व भव्य और आकर्षक तरीके से मनाने को तैयार दिख रहे हैं। पिछले दो सालों से रामनवमी के पर्व पर कोरोना वैश्विक महामारी का असर देखने को मिल रहा था और जुलूस स्थगित रहा। जिसकी वजह से रामभक्तों के उत्साह में थोड़ा कमी आई है, लेकिन इस साल कोरोना प्रतिबंध हटने के बाद अब रामभक्त नई ऊर्जा के साथ तैयारियों में जुट गए हैं।

सिर पर पगड़ी धारण कर जुलूस की अगुवाई करेंगे कमेटी के लोग

रामभक्तों ने इस बार रामनवमी के जुलूस को आकर्षक रंग ढंग देने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है। वहीं समूचे शहर को भगवा रंग की झंडियों और बड़े झंडों से सजाया जा रहा है। रविवार को समूचे जनपद में मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव कार्यक्रम पूरी श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।

कोरोना काल के बाद पहली बार पूरे उत्साह के साथ निकलेगा जुलूस

रामनवमी के अवसर पर शहर के विभिन्न इलाकों से भव्य जुलूस निकालने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए रामभक्तों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। सूबे में भाजपा की दोबारा सरकार बनने के बाद रामनवमी के जुलूस को और अधिक भव्य बनाने को लेकर रामभक्तों में खासी होड़ दिखने लगी है। हालांकि इसके पहले दो साल से कोरोना प्रतिबंधों के चलते रामनवमी का जुलूस स्थगित रहा है। ऐसे में रामभक्तों ने इस साल जुलूस को भव्य बनाने के लिए कोई कसर छोड़ने काे तैयार नहीं हैं।

रामनवमी कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र धुरिया शंभू व कार्यक्रम संयोजक अमित सेठ भोलू ने बताया कि कोरोना काल के बाद शुरू हुए रामनवमी जुलूस में इस बार कुछ विशेष इंतजाम किए गए हैं। जुलूस में शामिल रामभक्त सिर भगवा पगड़ी बांधकर जुलूस की अगुवाई करेंगे, वहीं शहर के विभिन्न स्थानों पर रामभक्तों का जोरदार स्वागत किए जाने की व्यवस्था भी की गई है।

रामनवमी की तैयारियों को लेकर समूचे शहर को भगवा रंग में रगने का काम तेज हो गया है। शहर के सभी प्रमुख मार्गों को भगवा रंग के विशालकाय झंडों और छोटी झंडियों से आकर्षक रूप दिया जा रहा है।

भगवान राम की मोहक लीलाओं का मंचन आज

मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव श्रीरामनवमी के पावन अवसर पर नृत्य कला गृह की संचालिका श्रद्धा निगम और आकाशवाणी छतरपुर के कलाकार संजय खरे के कुशल निर्देशन में भगवान राम की लीलाओं का अनूठा मंचन ‘सबके प्यारे राम’ का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती निगम ने बताया कि शहर के कटरा मोहल्ले में सिंहवाहिनी मंदिर के पीछे स्थित श्रीराम दरबार मंदिर प्रांगण में 10 अप्रैल की शाम 7 बजे से शुरू होकर करीब डेढ़ घंटे तक अनवरत चलने वाले कार्यक्रम में 40 कलाकार प्रतिभाग करेंगे।

संयोजिका श्रीमती निगम ने शहर के लोगों को नन्हें मुन्ने कलाकारों की शानदार प्रस्तुति का आनंद उठाने के लिए आमंत्रित किया है। कहा है कि सबके प्यारे राम कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण इतना आकर्षक होगा कि दर्शक अपनी जगह से हिल भी नहीं सकेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें