एमएलसी चुनाव में हुआ 98.93 प्रतिशत मतदान -जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण

मेरठ। मेरठ-गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 का मतदान शनिवार को सकुशल, शांतिपूर्ण, निर्विघ्न, निष्पक्ष व पारदर्शी ढ़ग से संपन्न हुआ। जिलाधिकारी के बालाजी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जनपद मेरठ में 17 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जिलाधिकारी ने बताया, मतदान में कुल 1678 में से 1660 मत पडेÞ, जो कि कुल 98.93 प्रतिशत है। इस अवसर पर अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें। स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र उप्र विधान परिषद सदस्य के लिए शनिवार को मेरठ में मतदान शांतिपूर्ण रहा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो गया था। सभी बूथों पर लगभग शत प्रतिशत मतदान हुआ। सरधना में शांतिपूर्ण हुआ मतदान हुआ और यहां 138 वोट पड़े। हस्तिनापुर में सभी 121 वोट डाली गई। जानी खुर्द में कुल वोट 137 पड़े। दौराला ब्लॉक मतदान केंद्र में सभी 129 वोट डाले गए हैं। लावड़ में मतदान लगभग 11 बजे समाप्त हो गया। पीठासीन अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि 11 बजे अंतिम वोट चेयरमैन ने डाला। शाम तक बूथ खुला रहा। इस दौरान बीएसएफ के डीएसपी आरबी हुड्डा ने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। इस बूथ पर 14 वोट डाले गए। कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें