नियमों को ठेंगा दिखाकर दौड़ रहे हैं ऑटो ई रिक्शा

जितेंद्र कुंडू
मुरादनगर। नगर व क्षेत्र में सभी नियम कायदों को ताक पर रखकर ई-रिक्शा तथा ऑटो चलाए जा रहे हैं अधिकांश वाहनों की फिटनेस समाप्त हो चुकी है वह बिना ही फिटनेस सर्टिफिकेट के सड़कों पर दौड़ रहे हैं। अधिकांश ई-रिक्शा ऑटो चालक नाबालिक बिना लाइसेंस के ही सड़क पर इन्हें दौड़ा कर लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं यही नहीं ऑटो निर्धारित रूटो पर मनमर्जी से चलाएं जा रहे हैं ।लेकिन पुलिस यातायात विभाग इस ओर से अनभिज्ञ है या फिर जान पूछ कर अनदेखा किया जा रहा है। यही नहीं ऑटो चालकों की पहचान के लिए भी कोई व्यवस्था दिखलाई नहीं देती कोई भी असामाजिक तत्व ऑटो ई-रिक्शा लेकर आपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दे सकते हैं और ऐसी कई घटनाएं घटित भी हो चुकी हैं। जिनमें ऑटो चालकों ने यात्रियों के साथ लूटपाट जैसी वारदातें की थीं जिन के खुलासे में यह सामने आया था कि बदमाश सवारियों के लिए नहीं लूटपाट के लिए ऑटो ई-रिक्शा लेकर सड़क पर उतरते थे और घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो जाते थे क्योंकि पुलिस उन्हें सवारी बैठाने वाले समझती थी जिसका फायदा उठाकर घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। इस मामले में न्यायालय भी पुलिस को फटकार लगा चुका है लेकिन फिर भी अनाधिकृत रूप से चल रहे वाहनों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस समय – समय पर ई-रिक्शा व ऑटो चालकों के खिलाफ कार्यवाही करती रहती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें