सुल्तानपुर। टांडा से बांदा राजमार्ग पर धम्मौर थाना क्षेत्र के बनकेपुर गांव के निकट अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस छानबीन में जुटी है। धम्मौर थाना क्षेत्र के बनकेपुर स्थित बस स्टॉप पर डेडबाडी मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन करते हुए मृतक की पहचान में जुटी रही।
बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष सुनील पांडेय का कहना है कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। काफी दिनों से वह बनकेपुर बस स्टेशन के आसपास रह रहा था। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ शव के शिनाख्त की प्रक्रिया भी की जा रही है।