छात्राओं की ‘स्वास्थ्य एवं सुरक्षा’ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम
मिशन शक्ति के तहत कृषि विश्वविद्यालय में हुआ आयोजन
बांदा। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति 3.0 अभियान के दौरान प्रशिक्षकों ने छात्राओं को योग के साथ आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया। कुलपति के साथ पुलिस अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति सावधान करते हुए बचाव के तरीके बताए। कहा कि समाज में महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा व अत्याचार रोकने के लिए नारी को खुद अपनी शक्ति पहचाननी होगी।
कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर महिला अध्ययन केन्द्र एवं बालिका हेल्थ क्लब अंतर्गत मिशन शक्ति फेज-3 के तहत ‘छात्राओं की स्वास्थ्य एवं सुरक्षा’ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम उद्यान महाविद्यालय सभागार कक्ष में आयोजित हुआ। कुलपति डा.नरेन्द्र प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति सचेत रहने की सलाह दी। अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना समेत महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। मिशन शक्ति नोडल अधिकारी व अतर्रा पुलिस क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि मिशन शक्ति महिला सुरक्षा के लिये अनवरत क्रियाशील है। मार्शल आर्ट कोच तौफीक अहमद ने छात्राओं ने आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर छात्राओं ने मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया।
इस मौके पर कुलसचिव डॉ.एसके सिंह, डा.जीएस पंवार, डा.एसवी द्विवेदी, डॉ.संजीव कुमार, संगीता सिंह, डा.शालिनी पुरवार, डा.दीक्षा गौतम, डा.दीप्ती भार्गव उपस्थित रहीं। सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय सह अधिष्ठाता डा.वंदना कुमारी ने सभी का आभार जताया। संचालन डा.सौरभ ने किया।