बांदा : विशेषज्ञों ने कार्यशाला में शिक्षकों को दी ‘टीचमिंट प्रोग्राम’ की जानकारी

ऐप के माध्यम से छात्राएं भी साझा कर सकेंगी अपनी निजी समस्याएं

भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी में आयोजित हुई कार्यशाला

बांदा। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के ज्ञान व कौशल संवर्धन को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया है। शिक्षकों को डिजिटल तरीके से सीखने व सिखाने की विधियों की कार्यशाला शुरू हो गई। भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में विशेषज्ञों ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को ‘टीचमिंट प्रोग्राम’ की जानकारी देकर प्रशिक्षित किया। इस ऐप के माध्यम से छात्राएं भी ‘चैट बाक्स’ में अपनी निजी समस्याएं शिक्षिकाओं से साझा कर सकेंगी। 

चिल्ला रोड श्रीनाथ विहार स्थित भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी में शुक्रवार को शिक्षक-शिक्षिकाओं की एक दिवसीय ‘टीचमिंट प्रोग्राम’ कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यक्रम की शुरूआत मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण के साथ हुई। कार्यशाला प्रमुख आयुष ने शिक्षकों को डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, अनुपस्थिति दर्ज करना और प्रभावी प्रश्न पत्र निर्माण समेत शिक्षण सामग्री हस्तांतरित करने आदि का प्रशिक्षण दिया। बताया कि ज्यादातर स्कूल-कालेज में पढ़ने वाली छात्राएं शिक्षिकाओं से अपनी निजी समस्याएं साझा नहीं कर पातीं। नतीजे में वह तनाव या अवसाद का शिकार हो जाती हैं। बताया कि इस ऐप के माध्यम से छात्राएं ‘चैट बाक्स’ में अपनी निजी समस्याएं साझा कर सकती हैं। ‘चैट बाक्स’ में हुई बातचीत को कोई दूसरा नहीं पढ़ सकेगा। कहा कि यह ऐप बदलते समय की जरूरत है। नई तकनीकी के माध्यम से ही आश्चर्यचकित कर देने वाले कार्य आज आम तौर पर प्रयोग हो रहे हैं।

इसका मुख्य उद्देश्य है कि प्रत्येक बच्चे की गतिविधि का ध्यान रख सकें और सही समय पर सही आवश्यकता को पूरा कर सकें। इस मौके पर निदेशक संध्या कुशवाहा, अंकित कुशवाहा, प्रधानाचार्य प्रोफेसर डा.मोनिका मेहरोत्रा समेत विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। संचालन कविता वर्मा ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें