बाबा मिस्कीन शाह का 68वां उर्स संपन्न


मुकेश शर्मा
सिकंदराबाद, Iसुप्रसिद्ध सूफ़ी संत हज़रत हाजी बाबा मिस्कीन शाह ताजी रहमतुल्लाह अलैह का वार्षिक 68 वां उर्स 5 वें रमज़ान को श्रद्धा एवं शांति पूर्वक संपन्न हुआ।
मौहल्ला रिसालदारान स्थित दरगाह हाजी बाबा में गुरूवार को प्रातः क़ुरान ख्वानी से हुआ। सांय को सज्जादा नशीन सैयद शाह हुसैन मिस्कीनी ताजी के नेत्रत्व में चादर का जुलूस दरगाह पहुंचा, जहाँ हाजी बाबा मिस्कीन शाह ताजी , पूर्व सज्जादा नशीन हज़रत सैयद अल्हाज बाबा फरीदुदीन मिस्कीनी ताजी साबरी रहमतुल्लाह अलैह व अन्य मज़ारों पर गुलपोशी की गई तथा चादरें पेश की गई।
देर साँय रोज़ादारों को अफ़्तार पार्टी दी गई और लंगर ( भोजन) वितरित किया गया।
देर रात्रि दरगाह अहाते में नव चयनित सज्जादा नशीन व गद्दी नशीन सैयद शाह हुसैन मिस्कीनी ताजी साबरी के सानिध्य में क़व्वालियों का शांदार आयोजन किया गया । जिसमें प्रसिद्ध क़व्वाल रफ़ीक़ अंदाज़ लईक़ ताज ने सूफ़ियाना कलाम से दर्शकों व अक़ीदतमंदों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अंत सज्जादा नशीन सैयद शाह हुसैन ने देश की एकता अखंडता , सौहार्द, प्रेम, शांति और भाईचारे के लिए विशेष प्रार्थना की। उन्होंने उपस्थित अपार जनसमूह का आभार भी व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें