सांसद और डीएम ने मनाया छह कन्याओं का जन्मदिन
अब तक 3779 कन्याओं का मनाया गया जन्मोत्सव
भास्कर न्यूज
बांदा। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और मिशन शक्ति के तहत नवरात्रि के सातवें दिन भी जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अनूठी पहल नवेली बुंदेली कन्या जन्मोत्सव अभियान लगातार जारी रहा। शुक्रवार को नवरात्र के सातवें दिन जिला महिला अस्पताल में जन्म लेने वाली छह कन्याओं का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया और उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं से आच्छादित किया गया। सांसद आरके सिंह पटेल ने कन्याओं के परिजनों के साथ केक काटा और लोगों को मिशन शक्ति के साथ ही नारी सशक्तिकरण के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
शुक्रवार को जिला महिला अस्पताल में नवेली बुंदेली कन्या जन्मोत्सव अभियान को आगे बढ़ाते हुए जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बांदा-चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल की मौजूदगी में बीते चौबीस घंटे में जन्म लेने वाली कन्याओं का जन्मोत्सव मनाया। जिलाधिकारी श्री पटेल ने बताया कि नवेली बुंदेली अभियान की शुरूआत 25 दिसंबर 2021 को 39 बच्चियों के जन्मोत्सव के साथ की गई थी। धीरे धीरे अभियान रंग लाता गया और अब तक 3779 कन्याओं का जन्मोत्सव मनाया जा चुका है और सभी को मौके पर ही जन्म प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं से आच्छादित किया जा चुका है। सांसद श्री पटेल ने डीएम की अनूठी पहल को सराहते हुए कहा कि बेटियों को प्रोत्साहन के लिए ऐसे अभियान सार्थक साबित होंगे।
उन्होंने बदलते समय में बेटियों को बोझ न मानने और उन्हें पढ़ा लिखा कर आगे बढा़ने के साथ ही प्रत्येक क्षेत्र में हाथ आजमाने का परिवेश उपलब्ध कराने की अपील की। कहा कि देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नारी सशक्तिकरण को लेकर तमाम लाभार्थीपरक योजनाएं चला रहे हैं। सांसद ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभार्थी योजनाओं का विस्तार से बखान किया और सभी को योजनाओं का लाभ लेकर जीवन स्तर सुधारने की नसीहत दी। डीएम अनुराग पटेल ने बताया कि वह प्रदेश की राज्यपाल व मुख्यमंत्री के हाथों जिले की तीन हजार नवजात बच्चियों को पालना देने की कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं। बताया कि जिले में अब तक 3779 कन्याओं का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया जा चुका है और सभी को जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया है। साथ ही धीरे धीरे सभी को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान पैरामेडिकल कालेज की छात्राओं ने स्वच्छता कार्यक्रम के तहत नाट्य मंचन प्रस्तुत कर सभी को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। बड़ोखर ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू ने महिलाओं के सपने साकार करने में केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के सहयोग की सराहना की। कहा कि बेटियों हर क्षेत्र में आगे बढ़कर परिवार का नाम रोशन कर रही हैं। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि शक्ति सिंह तोमर, बीके सिंह बड़े भइया समेत तमाम लोग मौजूद रहे।