फतेहपुर : डीएम ने खण्ड विकास अधिकारियों की बैठक में गौशालाओं की ब्यवस्थाओ को परखा

भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में गौशालाओ की ब्यवस्थाओ से सम्बंधित बैठक खण्ड विकास अधिकारियों के साथ संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि गौवंशोे के लिए चारा, हरा चारा, पीने का पानी आदि व्यवस्था समय पर रखे। गौवंशो के लिए जो हरे चारे के बुआई हुई है उस पर खाद, पानी समय पर देने के साथ सतत निगरानी बनाये रखे। गर्मी के मौसम को देखते हुए गोवंशों के पीने के पानी के लिए स्वच्छ ड्रम रखने की व्यवस्था, यदि तालाब है तो उसकी साफ-सफाई कराकर पानी भरवा दे।

गौशालाओं में सबमर्सिबल पम्प में विद्युत कनेक्शन की जाच कराकर गौशालाओ में साफ-सफाई व्यवस्थाएं बनाये रखने एवं इसकी तथ्यात्मक रिपोर्ट से अवगत कराये। प्रत्येक ग्राम पंचायतों के खातों में गौवंशों से सम्बंधित योजना जो पैसे आये उनके खर्च की रिपोर्ट दे साथ ही जो उन पैसो से व्याज आया हो उन ब्याज के पैसे गोवशो की सुविधाओ के लिए कार्ययोजना बनाकर स्वीकृति लेकर कार्य कराए। उन्होंने कहा कि अपने अपने तहसील के उपजिलाधिकारी से मिलकर होटल/सब्जी मंडी के जो अवशेष भोजन/सब्जी बचती है उसकी जाच खाद्य निरीक्षक से कराते हुए गोवंशों को उपलब्ध कराये।

गोवंशों के स्वास्थ्य की नियमित जाच भी कराये। बीमार गोवंशों के लिए एक अलग शेड बनवाये और वहाँ भी पानी पीने के लिए ड्रम रखवा दे। चारे के लिए भूसे का भंडारण करवाते हुए भूसे के भंडारण की फोटोग्राफ उपलब्ध कराये। इस अवसर में जिला परियोजना निदेशक मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी गण सहित अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें