चेयरमैन ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सफाई कर्मचारियों की टीम को दिखाई हरी झंडी
-हिमांशु गोविल/दैनिक भास्कर-
गुलावठी। गुलावठी में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत वार्ड 13 में शुरू हुए स्वच्छता अभियान की शुरूआत कराते हुए नगर पालिका गुलावठी के अध्यक्ष काले खां कुरैशी ने कहा कि साफ-सफाई से संचारी रोगों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। चेयरमैन ने गुलावठीवासियों से अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखने की अपील भी की है।
बृहस्पतिवार को चेयरमैन काले खां कुरैशी वार्ड 13 मंगल बाजार चौक पर सफाई अभियान की शुरूआत कराने पहुंचे। उन्होंने वार्ड के लोगों से स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी कर सत्यता जानी। चेयरमैन ने सफाई कर्मचारियों को नगर के प्रत्येक वार्ड को स्वच्छ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कीटनाशक दवाओं का भी छिड़काव करने एवं फॉगिंग कराने के निर्देश भी दिए। चेयरमैन ने कहा कि गंदगी के कारण मच्छर और बीमारियां फैलती हैं। संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए ही विशेष रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में कामयाबी के लिए भी जनता का जागरूक होना जरूरी है। चेयरमैन ने लोगों को संचारी रोगों से बचने के कुछ उपाय बताकर जागरूक किया। इस मौके पर नगर पालिका के लेखाधिकारी नरेश कुमार यादव, स्वच्छता प्रभारी मदन गोपाल गुप्ता, ओमवीर सिंह के अलावा मोहम्मद हारूण सहित कई सभासद भी मौजूद रहे।