स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर मेधावियों का सम्मान
विद्यालय प्रशासन ने शाबासी देकर बढ़ाया हौसला
बांदा। वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रशासन समेत पूरे स्टाफ ने मेधावी छात्र-छात्राओं की पीठ थपथपाते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान किया गया।
इंदिरा नगर स्थित संत तुलसी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को प्रार्थना सभा के बाद आयोजित सम्मान समारोह में कक्षा छह, सात व आठ में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसके समारोह की शुरुआत पूर्व विद्यालय कार्यकारिणी समिति सदस्य जगदीश चंसौरिया, उप प्रधानाचार्य नम्रता अग्रवाल, प्रबंधक संत कुमार गुप्ता, ओम मंडली संस्थान के भगवानदीन व सहयोगियों ने मां सरस्वती और संत तुलसीदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन से हुई। कक्षा 6 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली अनुष्का गुप्ता, निहारिका सिंह, अंकन गुप्ता, विराट सिंह, सताक्षी अग्निहोत्री को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा सीनियर व प्राइमरी वर्ग के मेधावियों को मेरिट सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। रैंकर्स अवार्ड सेरेमनी के उपलक्ष्य में विद्यालय के डायरेक्टर जगनायक यादव समेत उप प्रधानाचार्य व इंचार्ज सरोज गुप्ता व विद्यालय प्रबंधक ने बच्चों को उनके परिश्रम पर बधाई व आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्हें इसी तरह जीवन के प्रगति पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी।