मनोज कुमार
साहिबाबाद- आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय के स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा की फिटनेस के लिए विश्व स्वास्थ दिवस पर बृहस्पतिवार को नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल में विशेष एथलीटों के लिए हेल्थ स्क्रिनिंग नेशनल हेल्थ फेस्ट फॉर दिव्यांगजन का कार्यक्रम अस्पताल के डायरेक्टर विनय मोहन के नेतृत्व में किया गया। इस हेल्थ स्क्रिनिंग के अंर्तगत छह स्वास्थ्य विषय जैसे, दांतों की जांच ,आंखों की देखभाल, मौखिक स्वास्थय, श्रवण, पैर, स्वास्थ्य और पोषण की जांच अस्पताल परिसर में अलग-अलग कैंप लगाकर की गईं। इसके अलावा दिव्यांगजन बच्चों को डांस खेल कूद और अन्य कई तरह के आयोजनों से उनका उत्साह वर्धन करने का काम किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सासंद डा अनिल अग्रवाल, सीडीओ अस्मिता लाल ,बेसिक शिक्षा अधिकारी बृज भूषण चौधरी , हॉस्पिटल के एमडी डॉ अरुण कुमार ,वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज त्यागी, और वरिष्ठ भाजपा नेत्री विदुषी उपाध्याय मौजूद रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा नरेंद्र मोहन फाउंडेशन के संस्थापक स्वर्गीय श्री नरेंद्र नाथ मोहन की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कार्यक्रम स्थल पर दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया ! अस्पताल के डायरेक्टर विनय मोहन एवं एमडी डॉ अरुण कुमार द्वारा कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए किया गया ! इस कार्यक्रम में 900 से अधिक विशेष एथलीटों की जांच की गई। कार्यक्रम के आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा खेलो इंडिया के अंतर्गत दिव्यांगजनों विशेष एथलीटों के लिए आज प्रदेश के 8 जनपदों मे इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। हॉस्पिटल के डायरेक्टर विनय मोहन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए और उनका अस्पताल हमेशा तैयार है।इस दौरान ओम साईं, भागीरथी सेवा संस्थान, अथक प्रयास ,सृष्टि ,अद्वैत पब्लिक स्कूल ,फीड एट होम लर्निंग ,स्पर्श , रैंबो , सेवा शिक्षा अभियान और आनंद ट्रेनिंग संस्थाओं के साथ आए दिव्यांगजन बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया गया ।
खबरें और भी हैं...
राजपरिवार विवाद : उदयपुर में सिटी पैलेस के आसपास के क्षेत्र में धारा 163 लागू , जानें पूरा मामला
बड़ी खबर, उदयपुर, राजस्थान
महाकुम्भ का डिजिटल अनुभव गैलरी के माध्यम से होगा, जानिए क्या है तैयारी
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश
महाराष्ट्र में सीएम फेस पर फंसा पेंच: महायुति को क्यों नहीं मिल पा रहा CM पद का दावेदार, जानें क्यों हो रहा ये पॉलिटिकल ड्रामा
महाराष्ट्र चुनाव, बड़ी खबर, महाकुंभ 2025