प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक गौशाला का किया जाए निर्माण…… जिलाधिकारी
मोहित भारद्वाज सम्भल
सम्भल Iबहजोई कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी श्री उमेश कुमार त्यागी ने विभाग बार जानकारी दी एवं विस्तार पूर्वक योजनाओं के बारे में अवगत कराया। जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां जर्जर तार हैं उन को ध्यान में रखते हुए बदले जाएं। एवं गर्मी का मौसम है उसको लेकर बिजली विभाग सतर्क रहें एवं तार टूटने के कारण किसी भी फसल को नुकसान नहीं होना चाहिए एवं किसी भी दशा में कोई घटना नहीं घटनी चाहिए। पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी ने दिशा निर्देश दिए जिसमें उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला का निर्माण किया जाए। जिससे गोवंश सुरक्षित रह सकें। तथा गौशाला पूरी तरह से संचालित रहे नई गौशालाओं का निर्माण गुणवत्तापूर्ण किया जाए। जनपद में छूट्टा गोवंश सड़कों पर नहीं दिखाई देना चाहिए। उनको गौशालाओं में सुरक्षित रखा जाए। और उन्होंने पशुओं के टीकाकरण को लेकर दिशा-निर्देश दिए पशुओं का टीकाकरण शत-प्रतिशत कराया जाए। एयर ट्रैकिंग का कार्य गति से किया जाए एवं सहभागिता योजना के अंतर्गत कार्य में बढ़ोतरी की जाए। चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए कहां की स्वास्थ्य विभाग में दवाई की उपलब्धता ठीक रहे एवं फार्मेसिस्ट दवाइयों का वितरण शत् प्रतिशत एवं समय से करें। जेनेरिक मेडिसन काउंटर खोले जाएं, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर संचालित रहे एवं एंबुलेंस सेवा जनपद में सुचारू रूप से कार्य करें साथ ही मरीजों को सही समय पर अस्पताल पहुंचाने का कार्य करें। अगर कहीं लापरवाही की शिकायत आती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो अंतोदय कार्ड धारक हैं उन लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड बनवाने को लेकर जागरूक करें जिससे उन्हें स्वास्थ्य विभाग से लाभान्वित किया जा सके। जिला पंचायती राज कार्यालय की समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण शत प्रतिशत एवं गुणवत्ता पूर्वक किया जाए एवं ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत भवन का निर्माण का कार्य गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण किया जाए एवं ग्राम पंचायतों में साफ सफाई की व्यवस्था एवं जलभराव को लेकर किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। एवं तालाबों की साफ सफाई की जाए। अभियान चलाकर तालाबों का जीर्णोद्धार का कार्य गुणवत्ता पूर्वक किया जाए। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन कार्ड धारकों के अपात्र कार्ड जारी हो गए हैं उनको सर्वे कराकर कार्ड धारकों का कार्ड निरस्त किया जाए उनकी जगह पर पात्र लाभार्थी का कार्ड जारी किया जाए। और उन्होंने समाज कल्याण, दिव्यांगजन कल्याण, पिछड़ा वर्ग,अल्पसंख्यक, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, कृषि विभाग, गन्ना विभाग, इत्यादि को लेकर दिशा निर्देश दिए। जिसमें उन्होंने कहा कि अपना कार्य लक्ष्य के सापेक्ष कराना सुनिश्चित करें जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए। मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में लाभार्थी परख योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाए। जिलाधिकारी के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी पंकज विश्नोई,परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार आर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, सभी विकास खंड अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।