ग्रेनो में दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर आज और कलजॉब फेयर 35 से अधिक कंपनियां ले रहीं हैं  भाग ऑनलाइन व ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन की है सुविधा  कोरोना महामारी के चलते दो साल बाद आयोजित किया जा रहा है

ग्रेटर नोएडा के एचआई एमटी कॉलेज में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते कॉलेज के चेयरमैन एचएस बंसल


ग्रेटर नोएडा । निजी कंपनियों में नौकरी की तलाश कर रहे दिल्ली एनसीआर के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित स्थित एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स में 7 व 8 अप्रैल को दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इस जॉब फेयर में मैनेजमेंट, आईटी, लॉ, फार्मेसी, बायोटेक्नोलॉजी से संबंधित 35 से अधिक कंपनियां भाग ले रहीं हैं, जिसमें नेशनल व मल्टीनेशनल कंपनियां शामिल हैं। खास बात यह है कि जॉब फेयर में किसी भी कॉलेज के बच्चे भाग ले सकते हैं।
संस्थान के चेयरमैन हेम सिंह बंसल ने बताया कि अपने कॉलेज के बच्चों के साथ दूसरे कॉलेज के बच्चों को नौकरी का अवसर मिल सके उसके लिए मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। अब तक 15 सौ से अधिक छात्र रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ. टी. दुहान ने बताया कि देश की प्रतिष्ठत मल्टीनेशनल कम्पनीयां एनसीआर के छात्र-छात्रओं को अच्छे वेतनमान पर अपने यहां नियुक्त करना चाहती हैं। अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अलावा संस्थान में ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था है। इस मौके पर  टी.के. अग्रवाल प्रिसिपल लॉ, नीरज शर्मा डायरेक्टर आईटी, सामर्थ भट्टाचार्य डायरेक्टर फार्मेसी,अजय शर्मा डायरेक्टर मैनेजमेन्ट, अग्निवेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें