पूर्व विधायक ने 130 छात्र-छात्राओं को बांटे गए टैबलेट व स्मार्टफोनस्मार्ट फोन व टैबलेट पाकर छात्र-छात्राएं खुशी से हुए गदगद
बांदा। शासन के निर्देश पर स्कूल-कालेजों के साथ महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरण का सिलसिला लगातार जारी है। युवाओं का तकनीकी सशक्तीकरण कार्यक्रम के तहत जसपुरा स्थित प्रहलाद सिंह स्मारक महाविद्यालय में स्नातक अंतिम वर्ष के 130 छात्र-छात्राओं को पूर्व विधायक ने स्मार्ट फोन के साथ टैबलेट की सौगात दी। पूर्व विधायक ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में बढ़ने के लिए छात्र-छात्राओं को आधुनिक तकनीक का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। तिंदवारी विधान सभा क्षेत्र के जसपुरा कस्बा स्थित प्रहलाद सिंह स्मारक महाविद्यालय में बुधवार को आयोजित समारोह में शासन के निर्देश पर 130 स्नातक छात्र-छात्राओं को पूर्व विधायक दलजीत सिंह ने स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरित किया। टैबलेट और स्मार्ट फोन पाकर छात्र-छात्राएं खुशी से गदगद हो गए।
पूर्व विधायक ने कहा कि योगी सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट का वितरण किया जा रहा है, जिसके चलते अब छात्र मोबाइल के जरिए देश-दुनिया में होने वाली सभी हलचलों के बारे में जानकारी कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान शिक्षा अब इंटरनेट के माध्यम से प्रदान की जाने लगी है। ऐसे में छात्र-छात्राओं के पास स्मार्टफोन की आवश्यकता है। कहा कि प्रदेश सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों को मुफ्त राशन दे रही है। दूसरी ओर छात्र-छात्राओं को शिक्षा क्षेत्र में बढ़ने के लिए टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरण योजना संचालित कर रही है।
योगी सरकार की योजनाएं सराहनीय हैं। इस मौके पर महाविद्यालय प्रबंधक सुरेंद्र सिंह, एसपी सिंह चैहान, चंद्रदेव तिवारी, राजेश कुमार, जगदीश सिंह कछवाह, एसके सिंह चैहान, शशि अवस्थी, रमेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रंजीत यादव, नंदू सिंह, रजत सिंह गोलू और अनिल कुमार सिंह आदि शामिल रहे।